महाशिवरात्रि पर शिवमय हुआ पटना साहिब



--एकलव्य कुमार,
पटना-बिहार, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

देशभर में गुरुवार को महाशिवरात्रि का त्योहार पूरे धार्मिक आस्था के साथ धूमधाम से मनाया गया। पटना साहिब में भी सुबह से ही शिव मंदिरों में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पटना साहिब के मालसलामी से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शिव बारात देखने को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

शिवरात्रि शोभायात्रा महोत्सव समिति, हिन्दू युवा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अनेक संगठन शोभायात्रा में अपनी झांकी और बैंड-बाजे के साथ शामिल हुए। हाथों में भगवा ध्वज के साथ युवा शिव गीतों पर झूमते नजर आए। शोभायात्रा में शामिल लोगों के स्वागत और सेवा के लिए स्थानीय लोगों की ओर से सड़क के दोनों किनारों पर चाय-शर्बत, पेयजल के काउंटर लगाए गए थे। मालसलामी थाना की पुलिस भी लोगों के बीच पेयजल वितरित करती नजर आई।

हिन्दू युवा वाहिनी के अध्यक्ष विशाल गुप्ता और उपाध्यक्ष राजेश केसरी ने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा लोगों के बीच आपसी भाईचारे का संदेश देती है। उन्होंने बताया कि धार्मिक एकता के लिए भी इस तरह के आयोजन मुख्य भूमिका निभाते हैं।

इस दौरान ट्रक के ट्रेलर पर धार्मिक नृत्य नाटिका लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News