कोलकाता-प• बंगाल,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।
7वीं राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार 22 जनवरी को कोलकाता के न्यू टाउन में स्थित नज्रुल त्रिधा आर्ट गैलरी में किया गया। इस चित्रकला प्रदर्शनी में बहुत से चित्रकारों और मूर्तिकारों ने भाग लिया और अपने चित्रों और मूर्तियों की प्रदर्शनीय किया। यह प्रदर्शनी 22 जनवरी से 24 जनवरी, 2021 तक जारी रहेगा। दोपहर 2 से रात 8 बजे तक इस प्रर्दशनी का समय सारणी है।
इस प्रदर्शनी में हावड़ा से चित्रकार प्रीति साव ने भी भाग लिया जो बचपन से ही चित्रकारी में रमी हैं। उन्होंने बहुत से ऐसे प्रदर्शनी में हिस्सा लिया व सम्मानित भी हुईं। टॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर आर डी नाथ के ब्यूटीफुल लाइफ मूवी में भी अपने कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं। बता दें कि इस वर्ष कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को दिखाया गया।
दो केंट पेपर में व एक कैनवास पर ऐक्रेलिक माध्यम में प्रीति साव द्वारा बनाये गए चित्रों का चयन किया गया। बी एम फाईन आर्ट एन्ड कल्चर के विष्णु माइती ने भी इनके कार्यों को सराहा। संवादाता अर्चना साव ने उपरोक्त जानकारी दी।