काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के धर्म विज्ञान संकाय के 63 स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान



वाराणसी-उत्तर प्रदेश,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के धर्म विज्ञान के 63 स्वयंसेवकों द्वारा क्तदान किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिंदू विश्वविद्यालय के तत्वावधान में चलाए जा रहे रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों और संस्थानों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

रक्तदान शिविर का उदघाटन धर्म विज्ञान संकाय के प्रमुख प्रोफेसर कमलेश झा ने किया। इस अवसर पर डॉ बाला लखेन्द्र, डॉ एस के सिंह, डॉ राकेश मीणा, डॉ रोहित पाण्डेय, प्रभाकर नमन पाण्डेय आदि ने स्वयं सेवकों को सम्बोधित किया।

कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चलाए जा रहे विशेष सप्त दिवसीय शिविर में रक्तदान जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रक्तदान शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ उदय भारती, डॉ शैलेन्द्र साहू, डॉ कृष्णानन्द के नेतॄत्व में स्वयं सेवकों ने रक्तदान किया।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News