हल्द्वानी में लगेगा बॉडी बिल्डरों का मेला, जीतने वाले को मिलेगा मिस्टर इंडिया 2021 में खेलने का मौका



--प्रदीप फुटेला,
हलद्वानी-उत्तराखंड,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

■ मिस्टर कुमाऊं, मिस्टर उत्तराखण्ड बॉडी बिल्डिंग 10 अप्रैल को हल्द्वानी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी

21वां मिस्टर उत्तराखण्ड, मिस्टर कुमाऊं, मिस्टर हल्द्वानी तथा मेन फिजिक उत्तराखण्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन दिनांक 10 अप्रैल 2021 दिन शनिवार को सायं 5 बजे शिवालिक इण्टरनेशनल स्कूल आर.टी.ओ. रोड, हल्द्वानी में सम्पन्न कराया जायेगा। जिसमें ओपन सीनियर नेशनल मिस्टर इण्डिया 2021 जो कि विशाखापट्टन आंध्र प्रदेश के लिए उत्तराखण्ड टीम का चयन किया जायेगा। कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए सभी खिलाड़ी मास्क, सेनेटाईजर तथा सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करेंगे। मिनिस्ट्री यूथ अफेयर्स ऑफ स्पोर्ट्स (भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त) एकमात्र संस्था उत्तराखण्ड बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन के अन्तर्गत सभी सलैक्शन ट्रायल सम्पन्न कराये जायेंगे। जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस, उत्तराखण्ड फारेस्ट, कुमाऊं रेजीमेंट, गढ़वाल रेजीमेंट के विभागों के अलावा समस्त खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं प्रदेश महासचिव मुकेश पाल ने दी।

प्रदेश महासचिव मुकेश पाल ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ एक चैम्पियनशिप नहीं बल्कि नशे के खिलाफ एक जंग भी है, आज का युवा नशे की ओर बढ़ रहा है ऐसे में इस तरह के आयोजन उन्हें प्रेरणा देने व नशे के विरूद्ध जागरूक करने का अभियान है।

प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा ने कहा कि सभी विजेता खिलाड़ियों को नकद धनराशि सप्लीमेंट फूड मूमेंटों ट्राफी, सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जायेगा तथा खिलाड़ियों के रहने तथा खाने की उचित व्यवस्था की गयी है।

प्रदेश उपाध्यक्ष हेम चन्द्र भट्ट ने कहा कि सभी खिलाड़ी 2 बजे कार्यक्रम स्थल शिवालिक इण्टरनेशनल स्कूल पहुंचेंगे और अपना रजिस्ट्रेशन, आई.डी. के साथ कोविड नियमों का पालन करते हुए करायेंगे।

सभा में प्रदेश अध्यक्ष रमेश शर्मा, महासचिव मुकेश पाल, उपाध्यक्ष हेम चन्द्र भट्ट, सुरेश भण्डारी, गिरीश गुप्ता, नरेन्द्र भूटियानी, सुनील बमेठा, डॉ. नीरज वार्ष्णेय तथा कई पदाधिकारी मौजूद थे।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News