संसद में अपने भाषण से चर्चा में आई मुस्कान अब बच्चों को कर रही हैं प्रोत्साहित



--प्रदीप फुटेला
गदरपुर - उत्तराखंड, इंडिया इनसाइड न्यूज।

गदरपुर निवासी मुस्कान चावला अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है। भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर भारतीय संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने उनकी जीवनी व उनके विचारों के विषय में ओजस्वी भाषण दिया था। इस भाषण के बाद चर्चा में आई मुस्कान चावला अब अनेक मंचो पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है। मुस्कान ने युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य मे आयोजित राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया। उन्हें उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। उनका यह सफर यहीं नहीं रुका, मुस्कान ने नासिक (महाराष्ट्र) में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया। मुस्कान ने अनेक युवा साथियों के साथ मिलकर वार्ड नंबर सात शिव मंदिर रामलीला गदरपुर में महिला सशक्तिकरण जागरूकता हेतु नाटक का मंचन किया व मंचन से प्रभावित होकर रामलीला कमेटी ने उन्हें व उनकी टीम को सम्मानित किया। उन्हें श्री रामलीला कमेटी सनातन धर्म मंदिर, द्वारा सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर परिसर में आयोजित सम्मान समारोह मे सरोपा व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। अमर उजाला द्वारा आयोजित अपराजिता कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उन्हें आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा भारत विकास परिषद, भारतीय जनता पार्टी, निवर्तमान केंद्रीय मंत्री व नैनीताल - उधम सिंह नगर अजय भट्ट द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। मुस्कान चावला ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत स्वायात्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन में विकासखंड गदरपुर की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के रूप में तीन वर्षों तक कार्य किया है जिसके अंतर्गत उन्होंने गदरपुर में अनेको शैक्षणिक, सामाजिक, स्वैच्छिक महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इसके अतिरिक्त युवाओं की खेल प्रतिभा को देखते हुए अनेक विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News