बीएचयू के हैदराबाद गेट स्थित श्रमिक बस्ती में 150 कंबल वितरण किया गया



वाराणसी - उत्तर प्रदेश
इंडिया इनसाइड न्यूज।

महामना सेवा समिति और महामना परिवार वर्ल्ड वाइड, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पुरातन छात्रों का संगठन है, जिसकी स्थापना कुछ वर्ष पहले डॉ शेषनाथ चौहान ने की थी। इसका उद्देश्य महामना परिवार के सदस्यों को एक सार्थक मंच प्रदान करना और आवश्यकतानुसार परिवार के सदस्यों की मदद करना है।

विगत वर्षो में इस संगठन ने सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। 25 दिसम्बर, 2025 को करीब 300 से अधिक पुरातन छात्रों का सम्मेलन पंडित ओंकारनाथ ठाकुर प्रेक्षागृह में उल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें अनेक राज्यों से महामना के मानस पुत्र उपस्थित हुए थे। इसी कड़ी में ठंड को देखते हुए करीब 150 कम्बल वितरण 11 जनवरी रविवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के हैदराबाद गेट स्थित श्रमिक बस्ती में किया गया जबकि अगली कड़ी में जूता वितरण किया जाएगा।

इस निमित्त महामना परिवार के सैकड़ों सदस्यों ने यथाशक्ति स्वेच्छया आर्थिक सहयोग दिया है जिसमें प्रमुख रूप से ऊषा देवी, डॉ शशि किरन आर्य, डॉ शाजिया अली, आराधना चौधरी, सर्वेश यादव, विवेक मिश्र, राजीव रंजन, डॉ संतोष यदुवंशी, डॉ नरेन्द्र चौहान तथा कुछ अन्य यथा कूसा सोलर, स्वास्तिक कंस्ट्रक्शन व रवि राजपूत आदि का विशेष योगदान रहा।

कंबल वितरण का श्रीगणेश प्रोफेसर अरविन्द जोशी, पूर्व विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र व पूर्व डीन सामाजिक विज्ञान संकाय द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर राजेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ भारत भूषण सिंह, दया नन्द उपाध्याय, डॉ रविशंकर पाण्डेय, अतुल मिश्रा, अर्जुन यादव, डॉ अनूप सिंह, डॉ सुरेंद्र राय, डॉ के एम त्रिपाठी, बलवंत यादव आदि की उपस्थिति रही। बता दें कि यह जानकारी इग्नू के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक डॉ अवध नारायण त्रिपाठी ने दी है।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News