महरोर फाउंडेशन ने सड़क किनारे सो रहे जरूरतमंदों को बांटे कम्बल



हावड़ा - पश्चिम बंगाल
इंडिया इनसाइड न्यूज।

आंग्ल नव वर्ष के शुभारंभ मौके पर महरोर फाउंडेशन ने मानवता की अनुपम मिसाल पेश की। गुरुवार 1 जनवरी को फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने कड़ाके की ठंड में सड़क किनारे सो रहे गरीब और बेघर लोगों को गर्म कम्बल वितरित किए। यह पुनीत कार्य हावड़ा क्षेत्र में संपन्न हुआ, जहां सैकड़ों जरूरतमंदों तक कम्बल पहुंचाए गए और ठंड से ठिठुरते चेहरों पर खुशी की चमक लाने का प्रयास हुआ।

पटना (बिहार) में पंजीकृत महरोर फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत है। वर्तमान में फाउंडेशन बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश और ओडिशा – इन पांच राज्यों में अपने सामाजिक कार्यक्रम चला रहा है।

इस कम्बल वितरण कार्यक्रम को देखकर मौके पर उपस्थित कई लोग भावुक हो उठे और फाउंडेशन से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान ही 10 से ज्यादा स्थानीय युवाओं ने फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण की और आगे स्वयंसेवक बनकर समाजसेवा करने का संकल्प लिया। इसके अलावा, कई लोगो ने इस नेक कार्य से प्रभावित होकर तत्काल दान देने का निर्णय लिया। कुछ ने नकद राशि दी, तो कुछ ने अतिरिक्त कम्बल और गर्म कपड़े दान किए। एक दानदाता ने कहा, “ऐसा पुनीत कार्य देखकर दिल को सुकून मिलता है। मैं आगे भी फाउंडेशन का सहयोग करता रहूंगा।”

फाउंडेशन के पदाधिकारी अनुप सिंह महरोर ने बताया, “हमारा यह छोटा सा प्रयास लोगों में नई उम्मीद जगाता है। हम पांच राज्यों में सक्रिय हैं और ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य रखते हैं। जो भी व्यक्ति सदस्य बनना चाहते हैं या दान करना चाहते हैं, वे हमारे कार्यालय या सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। आपका हर योगदान किसी की जिंदगी को गर्माहट और खुशी दे सकता है। यह आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश का संचार कर रहा है और महरोर फाउंडेशन आगे भी इसी तरह के सामाजिक कार्यों को जारी रखने के लिए कटिबद्ध है।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News