--प्रदीप फुटेला
देहरादून - उत्तराखंड, इंडिया इनसाइड न्यूज।
एल्डा फाउंडेशन लखनऊ द्वारा फार्मर्स प्रोडकन ऑर्गेनाइजेशन: स्वर्णा जैविक बासमती उत्पादक संगठन स्वहित सहकारिता- सहसपुर एवं विकास नगर किसान उत्पादक की महिलाओं के लिए एकदिवसीय महिला स्वास्थ्य एवं रोजगार कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 200 से अधिक महिलाओं की भागीदारी रही। कार्यशाला में महिलाओं को माहवारी एवं सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया गया वा रोजगार से संबंधित योजना बताई गई। एफपीओ के लिए एल्डा फाउंडेशन द्वारा सेनेटरी पैड की दो वेंडिंग मशीनस लगाई गई। जिससे कि इन सभी महिलाओं को उचित दामों पर सैनिटरी पैड प्राप्त हो सके व रोजगार के अवसर के खुल सके।
वहीं कार्यशाला में महिलाओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। एल्डा फाउंडेशन से अध्यक्ष डॉ पूजा एवं अणिमा, गुलिस्ता उपस्थित रहे। संस्था की तरफ से डॉ अतुल, शाइस्ता परवीन एवं एफ पी ओ की तरफ से प्रभा, राजेश्वरी महेश एवं बाकी सभी कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।