लकी खान की फ़िल्म को फेस्टिवल में मिले तीन अवॉर्ड



--प्रदीप फुटेला,
देहरादून - उत्तराखंड, इंडिया इनसाइड न्यूज।

मुरादाबाद पाकबड़ा के पास गांव लोधिपुर राजपूत निवासी अभिनेता और निर्देशक लकी खान ने आठवें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। देहरादून में रहकर यूट्यूब पर हॉरर शॉर्ट हिट फिल्में से लकी खान ने अपना कैरियर बनाना शुरू किया। भूतों की प्रेम कहानी, हन्टेड हाउस, आत्मा, छलावा, वो कौन थी, हन्टेड हॉस्टल, भुतिनी का साया, इंसानियत एक धर्म आदि बनाई और काम किया जो लोगो को काफी पसंद आई और अब जापान में रहकर और जापानी कलाकारों के साथ अपनी एक और हॉरर फिल्म बनाई जिसका नाम खौफ है।

लकी खान ने बताया कि यूट्यूब पर नया चैनल बनाया था और काम सब्सक्राइबर होने पर भी लोगो ने मेरी जापान में बनी शॉट फिल्म खौफ काफी पसंद की। मुझे जापान में जापानी कलाकारों के साथ फिल्म बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और मैं अब अगली फिल्म बना रहा हूं जिसका नाम होगा अकाल मृत्यु।

उन्होंने बताया कि देहरादून में शुक्ला परिवार मेरे लिए एक भगवान जैसे हैं जिन्होंने मुझे अपना भाई अपना बेटा समझ कर बहुत प्यार दिया और सम्मान दिया और आज मैं उन्हीं के प्यार और आशीर्वाद से इस मुकाम पर हूं।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News