मथुरा: आई•एफ•डब्ल्यू•जे• का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न



मथुरा - उत्तर प्रदेश,
इंडिया इनसाइड न्यूज।

भारत में पत्रकारों के हित में कार्य करने वाला देश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन आई•एफ•डब्ल्यू•जे• का राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तर प्रदेश की मथुरा नगरी स्तिथ वृंद आनंदम के इफ्तिदा भाटी हाल में संपन्न हुआ। दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में पत्रकारों के हित में बैठकों का दौर चलता रहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव की अध्यक्षता में आयोजित 125वे सेशन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहले दिन पुलिस डीआईजी आगरा शामिल हुए।

वही दूसरे दिन उत्तर प्रदेश योगी सरकार के जेल एवं होमगार्ड मंत्री धरमवीर प्रजापति ने शिरकत की, जिन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार में जेल मंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद बंदियों के हित में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए उपस्थित पत्रकारों को संबोधित किया।

देश भर के सभी प्रांतों से आए श्रमजीवी पत्रकारों ने अपनी समस्या और दुविधा से राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव को अवगत कराया। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकार हित में लाया जा रहा है पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए आई•एफ•डब्ल्यू•जे• मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सलमान खान के द्वारा किए गए प्रयासों की मुक्त कंठ से सरहाना की गई। मध्य प्रदेश सरकार का आभार माना गया और संगठन ने मांग रखी थी मध्य प्रदेश सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए जो कमेटी बनाने जा रही है उसमें पत्रकार प्रतिनिधि के रूप में हमारे संगठन के वर्षों से सक्रीय जुझारू पत्रकार साथी सलमान खान को नामांकित किया जाए क्योंकि वह इस मामले को सालों से देख रहे हैं और बारीकी से इसका अध्ययन किया है।

अधिवेशन में मुख्य रूप से आईएनयू - इंडियन नेशनल जर्नलिस्ट यूनियन, जेएनयू - जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ इंडिया, पीटीआई एम्प्लाइज यूनियन, ऑल इंडिया न्यूज पेपर एम्प्लाइज यूनियन, एनएफएई - नेशनल फेडरेशन एम्प्लाइज यूनियन के पत्रकार साथी मौजूद रहे। इस सफल कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के आयोजक आई•एफ•डब्ल्यू•जे• के राष्ट्रीय सचिव संतोष चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News