क्रोनिक पैन्क्रियाटाइटिस में प्रभावी है आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति



--प्रदीप फुटेला,
गदरपुर - उत्तराखंड,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

पड़ाव-स्पेशियलिटी आयुर्वेदिक उपचार केंद्र, रतनपुरा, में "क्रोनिक पैन्क्रियाटाइटिस" के 1600वें मरीज का रजिस्ट्रेशन हुआ है जो कि नैरोबी, केन्या (अफ्रीकी देश) के 52 वर्षीय जोसेफ नजोरोगे मुंगई हैं।

बता दें कि वह 2014 से क्रोनिक पैनक्रिएटाइटिस से पीड़ित थे। उन्हें पच्चीस बार दौरा पड़ा है और आयुर्वेदिक उपचार शुरू होने से पहले उन्हें पांच बार आपातकालीन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं पड़ाव स्पेशिलिटी के पद्मश्री वैध बालेंदु प्रकाश ने बताया कि हमे खुशी है कि हम मरीजो को आयुर्वेद चिकित्सा से उपचार कर पा रहे हैं।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News