राज्यपाल से मिले देवभूमि वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश महामंत्री



गदरपुर-उत्तराखंड,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

देवभूमि वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रदीप फुटेला ने प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई है।

पत्रकारो की विभिन्न समस्याओं को लेकर दिए गए में पत्रकारों को राज्य कर्मचारी की भांति सुविधाएं मुहैया कराने, पत्रकारों को तहसील स्तर पर मान्यता प्रदान करने, जिन पत्रकारों की किसी वजह से मान्यता नहीं हो सकती उन्हें स्वास्थ्य कार्ड जारी करने, 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पत्रकारो को 10 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन उपलब्ध कराने, प्रत्येक वर्ष सर्वश्रेष्ठ पत्रकारिता करने वाले पत्रकार को पत्रकारिता सम्मान देने, पत्रकारो को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने, राज्य के पत्रकारों को देहरादून व दिल्ली प्रवास के दौरान निशुल्क आवास सुविधा उपलब्ध कराने, सक्रिय पत्रकारों को 10 लाख का निशुल्क दुर्घटना बीमा कराने, वेब पोर्टल को मान्यता प्रदान करने, टोल टैक्स फ्री करने, की मांग की गई।

राज्यपाल ने सभी समस्याओं का बारीकी से अध्ययन किया तथा अधीनस्थ अधिकारी को तत्काल रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारो को अन्य राज्यो में दी जाने वाली सुविधाओं की भी रिपोर्ट मंगाई जाएगी जिससे उत्तराखंड में भी पत्रकारों को सुविधाओ का लाभ मिल सके। इस दौरान राज्यपाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News