भगवान भास्कर एवं छठी मइया सबकी मनोकामना पूर्ण करें : पुष्कर सिंह धामी



खटीमा-उत्तराखंड,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

■ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने गृह क्षेत्र पहुँचकर छठ पूजा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

● सभी प्रदेशवासियों को छठ पूजा की बधाई दी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार संध्या खटीमा पहुंचकर संजय पार्क, 22 पुल खिलाड़िया में आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को छठ पूजा की हार्दिक बधाई दी।

उन्होंने कहा कि छठी मईया की कृपा सदैव सभी पर बनी रहे। सूर्याेपासना का यह पावन पर्व हमें प्रकृति से जोड़ता है और शुद्धता, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। उन्होंने कामना करते हुए कहा कि भगवान भास्कर एवं छठी मइया सबकी मनोकामना पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों पर अनेकों सौन्दर्यकारण का कार्य किया जा रहा है।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने झंकैया में आयोजित रामलीला में भी प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर मंडी परिषद के नंदन सिंह खड़ायत, पूर्वांचल सेवा समिति के सुनील, जयवर्धन सिंह, कमला सिंह, अजय चौधरी, सुरेंद्र सिंह, वासुदेव अग्रवाल, कमल शर्मा, राजेश छाबड़ा, आरसी रस्तोगी, महेंद्र प्रताप, राम पांडे, अनमोल वर्मा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, सीडीओ विशाल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News