महतोष मोड़ से उत्तर प्रदेश को जाने वाली सड़क की दुर्दशा को लेकर केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार को भेजा पत्र



--प्रदीप फुटेला,
गदरपुर-उत्तराखंड, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

• केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री तथा स्थानीय सांसद ने लिया संज्ञान

• राज्य के लोक निर्माण विभाग के मंत्री सतपाल महाराज को उक्त मार्ग को गड्ढा मुक्त करने का अनुरोध पत्र लिखा

• मशहूर आयुर्वेदिक चिकत्सक एवं पद्मश्री से सम्मानित वैद्य बालेंदु प्रकाश ने की थी रक्षा राज्य मंत्री से गुहार

• वर्ष 2019 में वैध बालेंदु प्रकाश उक्त मार्ग की मरम्मत के लिए कर चुके है सत्याग्रह

• लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की सुस्ती एवं लापरवाही से चार किलोमीटर मार्ग जर्जर व खस्ता हाल में है

उधम सिंह नगर की तहसील गदरपुर तथा रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र मे महतोष मोड़ से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला चार किलोमीटर का मार्ग पिछले कई वर्षो से खस्ता हाल मै है। इस तंग मार्ग में जगह जगह बड़े गढ़े हैं, जिसके कारण आते जाते वाहनों मे टूटफूट के साथ आकस्मिक दुर्घटनायें होती रहती हैं। वर्ष 2019 में पूर्व राष्ट्रपति के आर नारायणन के मानद चिकित्सक एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पदम श्री वैध बालेंदु प्रकाश ने इस क्षेत्र में जानलेवा व लाईलाज क्रोनिक पैंक्रियाटाइटिस रोग के इलाज हेतु विशिष्ट आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र को स्थापित की। परंतु मार्ग की दुर्दशा और स्थानीय प्रशासन के व्यवहार से परेशान होकर उन्होंने स्थानीय जनता के सहयोग से गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान के अनुच्छेद इक्कीस का हवाला देते हुए सड़क को गढ़ा मुक्त कराने के लिए एक दिवसीय सत्याग्रह किया। फल स्वरूप लोक निर्माण विभाग ने तुरंत इस मार्ग को लगभग दो वर्ष तक गड्ढा मुक्त रखा। परंतु विगत एक वर्ष में शहीद बलवंत सिंह मार्ग से जाने वाले इस सड़क के हालात बद से बदतर हो चुके है। जिसके कारण लगातार दुर्घटनायें होती रहती है।

स्थानीय निवासियों ने इस बाबत अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया, परंतु उनकी हीला हवाली से क्षुब्ध होकर वैध बालेंदु प्रकाश ने स्थानीय सांसद, विधायक, लोक निर्माण विभाग और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सड़क को गढ़ा मुक्त कराने का अनुरोध किया। जिसका संज्ञान लेते हुए केंद्रीय पर्यटन एवं राज्य रक्षा मंत्री भारत सरकार ने उत्तराखंड राज्य के पर्यटन संस्कृति लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री को वैध बालेंदु प्रकाश के लिखे पत्र एवं जनभावनाओं के विरूद्ध नेशनल हाईवे को गढ़ा मुक्त किए जाने हेतु त्वरित कार्यवाही का अनुरोध किया है।

पूर्व में अजय भट्ट वैद्य बालेंदु प्रकाश के द्वारा स्थापित आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हो चुके है। उन्होंने असाध्य जाने वाले पैंक्रियाटाइटिस रोग की चिकित्सा हेतु स्थापित आयुर्वेदिक केंद्र में देश विदेश के मरीज को सुविधा देने के लिए इस सड़क को नेशनल हाईवे में बदलवाने की घोषणा भी की थी। राज्य के मुख्य मंत्री द्वारा भी इस सड़क को चौड़ी कराने हेतु घोषणा की जा चुकी हैं। परंतु अधिकारियों के ढीले रवैए के कारण राज्य एवं देश में मेडिकल पर्यटन को बढ़ावा देने वाले केंद्र के और जाने वाले मार्ग की दुर्दशा बरकरार हैं।

वैद्य बालेंदु प्रकाश ने उम्मीद जताई हैं कि राज्य सरकार इस मार्ग के चौड़ीकरण को यथा शीघ्र पूरा करने का प्रयास करेगी जिससे स्थानीय निवासियों के साथ उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश के आवागमन मे सुविधा तथा समय की बचत के साथ राज्य की छवि भी धूमिल नहीं होगी।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News