ऋषिकेश में 24 फरवरी से एक मार्च तक अद्वैत महोत्सव का आयोजन



गदरपुर-उत्तराखंड,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

■ आचार्य प्रशान्त फाउंडेशन द्वारा 20 करोड़ घरों में वेदांत उपनिषद की प्रति निशुल्क उपलब्ध कराने की मुहिम

प्रशान्त अद्वेत फाउंडेशन द्वारा 24 फरवरी से एक मार्च तक आध्यत्मिक शिविर "अद्वैत महोत्सव" का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व 23 फरवरी को डिवाइन रिसोर्ट में आचार्य प्रशान्त द्वारा लिखित पुस्तक महाभारत का विमोचन किया जाएगा।

संस्था के मीडिया प्रभारी प्रदीप फुटेला ने बताया कि हिंदू समाज को उनके वैदिक ग्रन्थों का ज्ञान हो सके, इसके लिए संस्था द्वारा "घर घर उपनिषद" नामक विशाल कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस मुहिम के तहत 20 करोड़ घरों में वेदांत-उपनिषद की प्रति संस्था निशुल्क पहुंचाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि आचार्य प्रशान्त फाउंडेशन 24, फरवरी से एक मार्च तक ऋषिकेश में एक आध्यत्मिक शिविर "अद्वैत महोत्सव" का आयोजन कर रही है। शिविर से पूर्व 23 फरवरी को होटल डिवाइन रिसोर्ट में आध्यात्मिक पुस्तक का विमोचन करवाया जाना प्रस्तावित है।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News