हल्द्वानी-उत्तराखंड,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।
विश्व हिंदी रचनाकार मंच (पंजीकरण न्यास) हल्द्वानी इकाई द्वारा नीरज स्मृति उत्तराखंड काव्य महोत्सव रविवार 28 नवंबर को अरुणोदय धर्मशाला एवं संस्था नवाबी रोड में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राघवेंद्र ठाकुर विश्व हिंदी रचनाकार मंच संस्थापक, समारोह अध्यक्ष पुष्प लता जोशी पुष्पांजलि विश्व हिंदी रचनाकार मंच हल्द्वानी इकाई अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि डॉ राधा वाल्मीकि वरिष्ठ कवयित्री, डॉ. शशि जोशी, शिव कुमार चंदन वरिष्ठ कवि उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ।
विभिन्न प्रदेशों से आए हुए कवि एवं साहित्यकारों को महादेवी वर्मा नारी रत्न सम्मान, नीरज काव्य गौरव सम्मान तथा उत्तराखंड महिला रत्न सम्मान से विभूषित किया गया। सभी साहित्यकारों एवं कवियों ने सुंदर काव्य प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को काव्य-मय कर, विविध सम-सामयिक सामाजिक पहलुओं पर सुंदर काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन मंजुलता मन कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिंदी रचनाकार मंच हल्द्वानी इकाई, एवं मंजुला पांडे 'मंजुल ' सचिव विश्व हिंदी रचनाकार मंच हल्द्वानी इकाई, द्वारा किया गया। सम्मानित अतिथिगणों का आभार एवं धन्यवाद रोहित केसरवानी युवा कवि द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था पदाधिकारी आशा शुक्ला मीडिया प्रभारी विश्व हिंदी रचनाकार मंच हल्द्वानी इकाई भी उपस्थित रहीं।