बच्चों को उपहार में मिला मिठाई, फल व अन्य खाद्य सामग्री



हल्द्वानी-उत्तराखंड,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर गुरुवार को कात्यानी फाउंडेशन द्वारा विवेकानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस दौरान संस्था की अध्यक्षा व भाजपा महिला मोर्चा नगर महामंत्री आशा शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। सरकार बच्चों, गरीबों, असहायों सहित सभी के लिए अनेकों योजनाएं संचालित कर रही है। गरीब मेधावी बच्चों को पठन-पाठन में परेशानी न हो, इसके लिए मोबाइल टेबलेट वितरण की योजना लागू की गई है। साथ ही कोरोना संक्रमणकाल में अपने अभिभावकों को खो चुके बच्चों की देख-रेख को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का संचालन किया जा रहा है।

इस दौरान बच्चों को मिठाई, फल व अन्य खाद्य सामग्री भी वितरित की गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राम सिंह बिष्ट, अंशुल पांडे, सुधा तिवारी, शालिनी, शेखर शुक्ला, हरीश मिश्रा, आनंद आर्य, रजत दिवाकर, नंदन आर्य, वीरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News