हल्द्वानी : कवि सम्मेलन का आयोजन



हल्द्वानी-उत्तराखंड,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

हरफनमौला साहित्यिक संस्था की ओर से शिक्षक दिवस पर कमुआगांजा स्थित सांझ होटल एंड रेस्टोरेंट में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन बेहद शानदार रहा। रितेश जिंदल, सौम्या दुआ, पूरन भट्ट, नवीन चंद्र जोशी, समिता, पुष्पलता जोशी, किरन पंत वर्तिका, रमेश चंद्र द्विवेदी, बीना बड़शीलिया, मोहन चंद्र जोशी, मनीष पांडेय आशिक, सत्यपाल सजग, मंथन रस्तोगी, शिखा पांडेय ने काव्य पाठ करके समां बांध दिया।

कार्यक्रम में जय अरिहंत स्कूल के प्रिसिंपल कृष्णा जोशी, वेदाश्री लर्निंग एकेडमी के डायरेक्टर दीपक पंत, समिट पब्लिक स्कूल की प्रिसिंपल निधि पाहवा, सिंथिया स्कूल की पिंकी चैहान, दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल की सविता बमेटा को सम्मानित किया गया।

वहीं कवि सम्मेलन के आयोजन के लिए जगह उपलब्ध कराने पर मनोज गिरि के प्रति आभार प्रकट किया गया।

कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू, भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, सिंथिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक प्रविंद रौतेला, भारत विकास परिषद के रीजनल सचिव भगवान सहाय, रोटी बैंक के अध्यक्ष तरूण सक्सेना, कात्यायनी संस्था की अध्यक्षा आशा शुक्ला, नागेश दुबे, कपिल अग्रहरि, अतुल, विक्रम सिंह अधिकारी, सुमित दिवाकर, हरीश मिश्रा व अन्य उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News