हल्द्वानी-उत्तराखंड,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।
एम• बी• स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी के अंग्रेजी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा रविवार को अवकाश होने के कारण एक दिन पूर्व ही शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर समस्त शिक्षकों के कोविड-19 जैसी विषम परीस्थिति में भी ऑनलाइन अकादमिक निर्देशन जारी रखने, विभिन्न व्याख्यायनों एवं शैक्षणिक गतिविधियॉ आयोजित करने, शैक्षणिक सहयोग आदि हेतु आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभागाध्यक्ष प्रो• हेमन्त कुुमार शुक्ला, डॉ• नीलोफर अख्तर, डॉ• कविता पंत एवं शिक्षण कार्य कर रहे रिसर्च स्कॉलर निर्मल मेहता एवं गुलनाज़ को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
साथ ही सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसका सफल संचालन छात्र सुनील सिंह राठौर द्वारा किया गया। पूजा बोरा, अंकित कुमार, सुदर्शन उपाध्याय, कमलेश चौहान, निर्मल मेहता आदि द्वारा गायन, स्वरचित काव्यपाठ एवं संस्मरण प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर प्रो• हेमन्त कुमार शुक्ला ने प्रेरणादायक गीत भी गाया और कहा कि लिखित परीक्षा तो एक सामान्य प्रक्रिया है, ज़िन्दगी के असली इम्तिहान होने अभी बाकि हैं उसके लिए स्वयं को मानसिक रूप से दृढ़ बनाऐं।
डॉ• नीलोफर अख्तर ने विद्यार्थियों के समर्पण भाव एवं निष्ठा की प्रशंशा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डॉ• कविता पंत सहित सभी शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों का आशीर्वचनों द्वारा उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर अदिति राणा, दीक्षा पंत, शगुफ्ता, मरियम हसीन, स्वाति पाल, दिगंबर सिंह मनराल, मनोरमा, मोनिका जोशी, प्रियंका, हिमांशी चिन्वाल, रजनी पाठक, किरण सहित अन्य विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।