--प्रदीप फुटेला,
हल्द्वानी-उत्तराखंड,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।
समाजसेवी डॉ• रेनू शरण के निवास स्थान पर कुमाऊँ के विविध एनजीओ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक बैठक की जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर उनके निदान के लिए अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। मुख्य मुद्दों में उत्तराखंड में अपने पैर पसारता विविध प्रकार का नशा जो युवाओं को समाप्त कर रहा है। दूसरा उत्तराखंड में कल कल करती नदियों को गंदगी और सूखने से बचाना और तीसरा मुद्दा महिलाओं का उत्पीड़न को संगठन के माध्यम से समाप्त करने का प्रयास किया जाये।
माँ गंगा बचाओ अभियान की प्रदेश अध्यक्ष डॉ• रेनू शरण ने बताया कि इन सभी मुद्दों पर हमारी संस्था के सभी सदस्य कार्य करेंगे।
नगर पालिका, नैनीताल सभासद गज़ाला कमाल ने बताया कि मैं और मेरे सभी साथी इन मुद्दों को समाप्त करने में साथ है।
बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पिंकी डिमरी ने बताया कि मेरी संस्था भी इन मुददों पर काम करेगी।
कात्यायनी संस्था की प्रदेश अध्यक्ष आशा शुक्ला ने बताया कि मेरी संस्था महिलाओं के उत्पीड़न के लिए हमेशा तत्पर है। समाजसेवी डॉ• रेनू शरण की सहायता से कई मुद्दे हमारी संस्था सुलझा चुकी है।
वहीं उत्तराखंड क्रांति दल की महिला नगर अध्यक्ष व समाजसेवी काजल खत्री ने बताया कि हमारी पार्टी इन मुद्दो पर कार्य कर रही है। और आगे भी आप सभी के मदद से कार्य करेगी।
बैठक में नमो फाउंडेशन, उधम सिंह नगर के जिलाध्यक्ष शुजाहत खान, मनोरमा बिष्ट, प्रकाश डिमरी, रिंकी जोशी, लक्ष्मी डिमरी, मालती डिमरी और सीमा दुबे उपस्थित थी।