अंग्रेजी विभाग में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न



हल्द्वानी-उत्तराखंड,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

एम• बी• राज• स्ना• महा• हल्द्वानी के अंग्रेजी विभाग के लिटररी क्लब द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान इवेंट्स एंड इश्यूज रिलेटेड टू इंडियन इंडिपेन्डेन्स स्ट्रगल एंड फ्रीडम फाइटर्सद्ध विषय पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की।

भाषण प्रतियोगिता में तान्या मिश्रा, सुदर्शन उपाध्याय, एवं प्रीति नेगी क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय रहे जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में भानुप्रिया पाठक, हिमांशु बल्यूटिया, एवं गुंजन पलड़िया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। रचनात्मक लेखन के तहत निबंध प्रतियोगिता में सुदर्शन उपाध्याय, भावेश पाठक, एवं शिवानी पौड़ी ने प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय जबकि काव्य पाठ प्रतियोगिता में भावेश पाठक एवं अंकित उपाध्याय ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

अंगेजी के विभागाध्यक्ष प्रो• हेमन्त कुमार शुक्ला ने बताया कि समस्त विजेताओं को उचित अवसर पर प्रमाणपत्रों एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। प्रो• भारती सिंघल, प्रो• नीरू गुप्ता, एवं डॉ• नीरज रूबाली निर्णायक मंडल में रहे जबकि कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की डॉ• नीलोफर अख्तर ने किया।

इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डॉ• महेश कुमार, डॉ• कविता बिष्ट, डॉ• कविता पंत, निर्मल मेहता, पीयूश त्रिपाठी के अतिरिक्त भारी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

प्राचार्य प्रो• बी• आर• पंत ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अंग्रेजी विभाग के लिटररी क्लब की भूरि-भूरि प्रशंशा करते हुए बधाई दी।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News