उत्तराखंड : खत्री सभा भवन मे शुरू हुई योगा वर्कशॉप



--प्रदीप फुटेला,
रामनगर-उत्तराखंड, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

आरोग्य योगा क्लासेज, बी फ्लेक्सिबल व पुष्कर हॉबी क्लासेज द्वारा, सभासद भुवन सिंह डंगवाल के संरक्षण मे 10 दिनों के लिए योगा वर्कशॉप शुरू किया गया है। योगा वर्कशॉप के अंत मे 25 जनवरी को योगा पर प्रतियोगिता की जाएगी व बच्चों को अलग अलग केटेगरी में पुरुस्कृत भी किया जायेगा।

गुरुवार 14 जनवरी को हुए कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि सूबेदार मेजर नवीन पोखरियाल (अध्यक्ष पूर्व सैनिक लिग रामनगर), हवलदार मेजर मंगल सिंह (अध्यापक युथ फाउंडेशन), नेहा गुप्ता (अध्यापिका) व अतिथि भावना कांडपाल, दीपा पाण्डेय, हंसी बिष्ट आदि उपस्थित रहे। योगा गुरू प्रेम बोरा व राहुल भंडारी रहे। योगा क्लास मे प्रथम दिन 67 बच्चों ने वर्कशॉप क्लासेज ली।

कार्यक्रम संचालक पूनम गुप्ता ने बताया कि यह वर्कशॉप बच्चों को स्वस्थ शरीर के प्रति जागरूक करने के लिए शुरू की गई है। प्रत्येक व्यक्ति अपने शरीर के प्रति हमेशा जागरूक रहे स्वस्थ रहे ताकि आने वाले भविष्य में कोरोना जैसी अन्य बीमारियों से लड़ने को तैयार रहे।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
राष्ट्रीय विशेष
  India Inside News