नैनीताल-उत्तराखंड,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।
शहीद दीवान सिंह बिष्ट की 75वीं पुण्य तिथि पर डोन परेवा में रविवार को समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने कहा कि स्वतंत्रता सैनानियों के सपनों को साकार करने के लिए एकजुटता से प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि शहीद दिवान सिंह बिष्ट जैसे सैनानियों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल व अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी• सी• गोरखा सहित क्षेत्रीय जनता ने शहीद बिष्ट की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वहीं दो मिनट का मौन धारण कर देश के अमर शहीदों को नमन किया।
शहीद दीवान सिंह बिष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में हुए कार्यक्रम में विधायक संजीव आर्य ने कहा कि शहीदों के सपनों को साकार करना सभी का दायित्व है, प्रत्येक नागरिक को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ईमानदारी, कर्तब्य निष्ठा व पूरी तन्मयता से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जनता ने उनपर जो विश्वास जताया है इस पर पूरा खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सभी सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग एवं साबुन से हाथ धोते रहें। सभी नागरिक स्वयं सुरक्षित रहते हुए परिवार को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि नये कार्यो के प्रस्ताव पास होने की प्रक्रिया शुरू होते ही कांडा-सुखरिया मोटर मार्ग डामरीकरण, खैरना-बेतालघाट-ओखलढूगा-रामनगर स्टेट हाईवे निर्माणों के प्रस्ताव प्रमुखता से स्वीकृत कराये जायेंगे।
ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने शहीद को नमन करते हुए कहा कि देश के लिए सब कुछ न्यौछावर करने वाले एवं प्राणों की आहूति देने वाले देश के अमर शहीद दीवान सिंह बिष्ट से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्रोे में निवास कर रही जनता तक पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ आपसी तालमेल से कदम उठाए जाएंगे।
अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी• सी• गोरखा ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वतंत्रता सैनानी के त्याग एवं बलिदान के बल पर देश को आजादी मिली है, इस आजादी को अक्षुण बनाए रखने के लिए प्रत्येक नागरिक को देशहित में आपसी भेदभाव भुलाकर एकजुटता से कार्य करना होगा। इस मौके पर अतिथियों ने पौध रोपण भी किया।