नैनीताल : 'रोड मैन' नाम से भी जाने जाते है युवा एंव लोकप्रिय विधायक संजीव आर्य



नैनीताल-उत्तराखंड,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

नैनीताल के युवा एंव लोकप्रिय विधायक संजीव आर्य जो कि अब "रोड मैन" नाम से भी जाने जाते है। बता दें कि उनके अथक प्रयासों से नैनीताल विधानसभा में अनेकों मोटर मार्गों, आंतरिक मार्गों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें से कई मार्गो का कार्य पूरा किया जा चुका है और कई पर कार्य निरंतर जारी है।

इसी क्रम में नैनीताल के ग्राम बेलुअखान के अन्तर्गत आने वाले गाँव चड़ता में 2.70 लाख की लागत राशि से बने आंतरिक मार्ग का कार्य पूरा किया जा चुका है। मार्ग के कार्य के पूरा होने पर विधायक के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी नैनीताल मण्डल मंत्री राहुल पुजारी ने विधायक प्रतिनिधि के रूप में गाँव जाकर मार्ग का निरीक्षण किया।

वहीं महेंद्र अधिकारी, कमल अधिकारी, हरीश भट्ट, मोहन नेगी, कमल नेगी सहित मौजूद ग्रामीणों ने नैनीताल विधानसभा के इन सभी महत्वपूर्ण कार्यो के लिए विधायक संजीव आर्य का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News