ऊधमसिंहनगर पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म, असहाय व गरीब लोगों को वितरित की गयी खाद्य सामग्री



रुद्रपर-उत्तराखंड,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

कोरोना वायरस की महामारी से जहां पूरा देश लॉकडाउन है। वहीं असहाय व गरीब लोगों के पास इस संकट की घड़ी में खाने के लिए कुछ ना बचा हो। ऐसे वक्त इन व्यक्तियों की सहायता हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर बरिंदरजीत सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे भूखे व असहाय लोगों की मदद की जाए।

इस आदेश के अनुक्रम में आज 26 मार्च 2020 को पुलिस अधीक्षक सदर देवेंद्र पीचा व पुलिस अधीक्षक अपराध प्रमोद कुमार (ऊधमसिंहनगर) द्वारा खाद्य सामग्री की व्यवस्था कर क्षेत्र में गश्त के दौरान कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत मोदी ग्राउंड, रोडवेज क्षेत्र मे झोपड़ियों मे रहने वाले कुछ लोग बिना अनाज एवं खाद्यान्न सामग्री के भूखे सो कर जिंदगी जीने को मजबूर निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों को घरेलू एवं आवश्यक खाद्यान्न सामग्री दी गई।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News