रुद्रपुर-उत्तराखंड,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।
युवा पीढ़ी को नशे के प्रति सचेत करने एवं उनके भीतर छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान किये जाने के उद्देश्य से देवभूमि वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन उत्तराखंड व कुमाऊँ केसरी के संयुक्त तत्वावधान में रुद्रपुर के होटल वीनस में 30 मार्च को स्टार ऑफ उत्तराखंड टेलेंट शो आयोजित किया गया है जिसमे मिस, मिसेज, मिस्टर एवं किड्स जूनियर व सीनियर वर्ग में डांस व मॉडलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है। उत्तराखंड में यह अपनी तरह का पहला शो है जिसमें प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा कार्यक्रम में मिसेज यूनिवर्स प्रीति शर्मा बतौर सेलिब्रिटी जज के रूप में मौजूद रहेंगी।
होटल वीनस में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम के आयोजक देवभूमि वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रदीप फुटेला, रितु जोशी, नागेश दुबे, असलम कोहरा, माणिक चंद, गुंजन नारंग ने बताया कि आज की व्यस्त और भागदौड़ भरी जिंदगी में मनोरंजन के लिए, अपनी प्रतिभा निखारने के लिए पर्याप्त समय व प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है जिससे युवा पीढ़ी नशे की और अग्रसर होती जा रही है। कुमाऊँ केसरी इससे पूर्व भी सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये युवा पीढ़ी को नशे के प्रति जागरूक करने के मिशन को आगे बढ़ने के प्रयास में जुटा है। उन्होंने बताया कि स्टार ऑफ़ उत्तराखंड के जरिये युवाओं को एक मंच प्रदान किया जा रहा है जिसमें मॉडलिंग की मिस, मिसेज, मिस्टर व किड्स की जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग की डांस व मॉडलिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके लिए हल्द्वानी, खटीमा व रुद्रपुर में ऑडिशन होंगें। चयनित प्रतिभागियों को ग्रूमिंग के जरिये प्रोफेशनल मॉडल द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। 30 मार्च को फिनाले में मिसेज यूनिवर्स प्रीति शर्मा सेलिब्रिटी जज के रूप में मौजूद रहेंगी।