रुद्रपुर में फ़िल्म द राइजिंग स्टार राघवन का - फर्स्ट ऑडिशन



--दिव्यानी गाबा (कुमाऊँ केसरी),
रुद्रपुर-उत्तराखंड, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

फ़िल्म द राइजिंग स्टार राघवन" जीवन के संघर्ष की कहानी है, जहां से फ़िल्म के नायक रघु के साथ घटित एक घटना का विवरण है जो उसे राघवन बना देता है, फ़िल्म की पूरी कहानी आज की परिस्थितियों के अनुरूप युवाओं के मनः स्तिथि को दर्शाती है, दूसरे तरीके से कहा जाए तो ये एक आम आदमी की कहानी है।

हिंदी फिल्म जगत में वरुण तिवारी पिछले पच्चीस साल से काम कर रहे हैं। इनकी शुरुआत छोटे पर्दे दूरदर्शन से हुई थी। 1992 में "नन्ही दुनिया" नामक प्रोग्राम के ये होस्ट हुआ करते थे। पटना दूरदर्शन के बाद में ये मुम्बई चले आये, जहां फ़िल्म इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर चंद्रा बरोट "डॉन फ़िल्म निर्देशक" के साथ तकरीबन एक दसक तक साथ में काम किया। फ़िल्म इंडस्ट्रीस के बारीकियों को समझा। फिर फ़िल्म के हर क्षेत्र में काम किया चाहे वो फ़िल्म निर्देशन हो, एक्टिंग हो, लेखन हो या फ़िल्म समीक्षा। ये इंडियन फ़िल्म डारेक्टर एसोसिएशन के सदस्य भी है। साथ ही साथ फेडरेशन ऑफ राइटर एसोसिएशन के भी सदस्य हैं और सामाजिक तौर पर लोगो के तनाव के कारणों पर शोध भी किया। जहां ये पूरे भारत मे एक काउंसलर के तौर पर लोगों से मिलकर उनके समस्याओं का भी निराकरण करते हैं। मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर ये युवाओं को प्रेरित करते हैं।

द राइजिंग स्टार राघवन, यूथ के लिए एक सशक्त फ़िल्म है जहां पूरे भारत में इस फ़िल्म को फिल्माया जाएगा। इस फ़िल्म को वैकुंठ क्रेशन्स के साथ मिलकर प्रोडक्शन बना रहा है जिसे निर्देशित कर रहे है चंद्रा बरोट। वहीं राइटर डायरेक्टर वरुण तिवारी के साथ फ़िल्म के पायनियर एसोसिएट प्रोड्यूसर राजकुमार, वैभव तनेजा, अंजू तिवारी, ललिता शर्मा, दिव्या और कैमरा मैन करण कक्कर मौजूद थे। फ़िल्म का ऑडिशन पूरे भारत मे होना है।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News