--प्रदीप फुटेला,
रुड़की-उत्तराखंड, इंडिया इनसाइड न्यूज़।
सहित्योदय मंच की ओर से नगर निगम रुड़की सभागार में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों से कई कवि और शायर पधारे। विभिन्न शहरों से आए कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं का दिल जीत लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में मेयर गौरव गोयल एवं राज्यमंत्री डॉ• कल्पना सैनी उपस्थित रहे।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता हरि प्रकाश शर्मा ख़ामोश एवं संचालन युवा कवि विनय प्रताप सिंह जी ने किया। इस अवसर पर सरिता जैन, मनोज शाश्वत, कमांडो समोद सिंह, मनोज मनमौजी, सतीश शाश्वत, प्रमोद कुमार, ओम प्रकाश, पल्लवी त्रिपाठी, शोभना ऋतु, श्रवण कुमार, विनीत भारद्वाज, हरि प्रकाश ख़ामोश एवं शौर्य भटनागर ने अपनी रचनाओं से खूब वाहवाही लूटी।
कवि विनय प्रताप ने पढ़ा "फागुन उमंग भरे,जीवन में तरंग भरे, शायर मनोज शाश्वत ने पढ़ा कि वो अपने दिल में मेरी याद, मेरा गम भी रखता है, शायरा डिंपल सानन ने पढ़ा कि सबने ढूंढ रखी है अपनी अपनी मजार, अपना अपना खुदा, उस अनदेखे खुदा का सजदा कोई भला क्यों करेगा, कवयित्री सरिता जैन ने पढ़ा कहीं पे धूप तो कहीं सायबान होता है....।
कवि सम्मेलन का संयोजन वंश भारद्वाज एवं कार्तिक गुप्ता ने बखूबी किया। मेहमानवाजी के लिए साहित्योदय की पूरी टीम एवं गौरव विवेक बधाई के पात्र हैं।