--प्रदीप फुटेला,
गदरपुर-उत्तराखंड, इंडिया इनसाइड न्यूज़।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह ने थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओ का बारीकी से जायजा लिया तथा लोगो की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निराकरण करने के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए।
एसएसपी ने थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि थाने में स्थान की कमी को देखते हुए राजस्व विभाग की खाली पड़ी भूमि को अधिग्रहित करने का प्रस्ताव तैयार करने के थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए है जिससे खाली पड़ी भूमि थाने को हस्तांतरित हो सके। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये शहर में पिछले वर्ष अतिक्रमण हटाया जा चुका है। अब जो अस्थाई अतिक्रमण है, उसको भी शीघ्र हटवा दिया जाएगा व उनका पुलिस एक्ट के तहत चालान भी किया जाएगा।
एसएसपी ने कहा कि ओवर लोडेड वाहनों के ई- चालान किया जाएगा। उसके लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया जा चुका है। यदि कोई भी वाहन जिससे यातायात व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है, उसका वीडियो व्हाट्सएप नम्बर पर भेज दे चलान उनके घर पहुंच जाएगा।
उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग में डिवाइडर बनाने के लिए एनएच के अधिकारियों से वार्ता की जाएगी जिससे बेतरतीब तरीके से चलने वाले वाहनों पर रोक लग सके।
एसएसपी ने कहा कि फोर्स की जनपद में कमी है इसके बावजूद व्यवस्था ठीक करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। पुलिस लाइन में जो फोर्स मौजूद हैं उसे भी गशत पर लगाया जा रहा है। इस दौरान एएसपी राजेश भट्ट, क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल, थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह समेत उपनिरीक्षक मौजूद रहे।