देवभूमि वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन एवं कुमाऊँ केसरी का 15 फरवरी को कवि सम्मेलन



गदरपुर-उत्तराखंड,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

देवभूमि वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन एवं कुमाऊँ केसरी के संयुक्त तत्वावधान में 15 फरवरी को एक विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नामचीन कवि अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे।

संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रदीप फुटेला ने बताया कि 15 फरवरी को प्रातः 11 बजे से बजाज कॉलेज में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि आज की व्यस्त एवं भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई तनावपूर्ण वातावरण में जी रहा है ,माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

इसमे प्रख्यात कवि लुल्ल कानपुरी, विवेक बादल, गौरव त्रिपाठी, अनिता पन्त, राहत बरेलवी, अंशु आँचल, राधिका राठौर, कविता बिष्ट, डिम्पल सानन, शेखर पाखी, सुबोध कुमार शर्मा, किरण पांडेय, के• पी• सिंह, वेदप्रकाश अंकुर, ममता वेद, मधु मुरादिया समेत तमाम कवि अपनी कविताओं से गुदगुदाने का कार्य करेंगे। कवि सम्मेलन में पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश पाल व फोरेंसिक लैब के एक्सपर्ट डॉ• दयाल शरण भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News