---प्रदीप फुटेला,
महासचिव - इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, उत्तराखंड इकाई।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महाराष्ट्र में भाजपा द्वारा सरकार बनाए जाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को भाजपा का एजेंट बताते हुए कहा कि उन्होंने अलोकतांत्रिक तरीके से कार्य करके यह साबित कर दिया है कुर्सी पाने की चाहत में भाजपा कुछ भी कर सकती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा बहुमत साबित करने में असफल साबित होगी और महाराष्ट्र की जनता किसी भी सूरत में रात के अंधेरे में बनी हुई सरकार को स्वीकार नहीं करेगी और उसे सत्ता से बाहर का रास्ता जरूर दिखाएगी।
हरीश रावत ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और जनता की जवाबदेही से बचना चाह रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सीबीआई का गलत उपयोग करके अपने खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाने का प्रयास किया है, लेकिन यह सिलसिला दिनों तक नहीं चलेगा, एक दिन भाजपा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार जन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरी है।
उन्होंने पिथौरागढ़ में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का दावा करते हुए कहा कि पार्टी में किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है। सभी लोग मिलजुलकर संगठन को मजबूत बनाने का कार्य कर रहे हैं, अगर कोई संगठन से हटकर कार्य करता है तो उसमें उसका कोई वजूद नहीं है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन की सक्रियता और मजबूती के लिए कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति क्रिकेट के खेल की तरह है जिसमें कभी जीत तो कभी हार लगी रहती है। आज कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रही है और यह इस स्थिति जल्द ही बदल जाएगी और कांग्रेस अपनी फुल फॉर्म में आकर बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएगी।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शनिवार को जिला सहकारी बैंक के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष बेहड़ के ग्राम बराखेड़ा स्थित आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने बीते 21 नवंबर को परिणय सूत्र बंधन में बंधे उनके पुत्र रोहन बेहड़ एवं पुत्रवधू दीपाली को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बेहड़, किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव प्रीत ग्रोवर, भीम ठुकराल, देवेंद्र सिंह, मनु चौधरी, श्याम लाल अरोड़ा, राजकुमार बहन, विनोद भुसरी, शिवलाल शर्मा, दीपक बेहड़, नीतीश कुमार एवं मेहुल बेहड़ आदि मौजूद थे।