एक और खिताब भावना के नाम



हल्द्वानी, उत्तराखंड,
इंडिया इनसाइड न्यूज़।

गैस गोदाम रोड निवासी भावना कश्यप ने आगरा के द ओरियंटल ताज होटल में आयोजित मिस्टर एन्ड मिस यूनिवर्स 2019 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता। इस इवेंट का आयोजन 20 अक्टूबर को रौनक एंड ख़ुशी इवेंट द्वारा कराया गया। बता दें कि भावना पहले भी मिस कुमाऊँ 2018 का खिताब जीत चुकी हैं ओर नेशनल शो मिस्टर एंड मिस इंडिया में भी प्रतिभाग कर चुकी हैं। उन्होंने मिस फन्तस्म फर्स्ट रनर अप एंड मिस फोटोजेनिक फेस का ख़िताब भी हासिल किया। 2019 में भावना मिस उत्तराखंड का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। हाल ही में भावना की हरयाणवी एल्बम रिलीज हुई है।

कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर जस्सी गिल, बब्बल राय, मॉडल एंड एक्टर प्रियांक शर्मा एंव अनमोल चौधरी मौजूद थे।

भावना के पिता आनंद प्रकाश कश्यप वन विभाग में कार्यरत हैं। भावना भीमताल से बी फार्मा की पढ़ाई कर रही हैं। भावना ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों ओर दोस्तों को दिया। उन्होंने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का भी सन्देश दिया। भावना की उपलब्धि से उनके परिजन काफी खुश हैं।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News