देवभूमि वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश महामंत्री ने पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों पर गंभीर चिंता व्यक्त की



गदरपुर, 14 जून 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

देवभूमि वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रदीप फुटेला ने पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमलों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि हमलों से पत्रकार अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार को अपने ऊपर लेनी चाहिए।

श्री फुटेला ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया को चौथे स्तंभ की संज्ञा दी गई है लेकिन देखने में आया है कि पत्रकारों के ऊपर लगातार हमले हो रहे है लेकिन पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कानून अभी तक नहीं बनाया गया है जिससे मीडिया कर्मी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तथा वह भविष्य को लेकर भी चिंतित है।

पत्रकार विगत लंबे समय से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत है परंतु केंद्र एवं राज्य सरकारें इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने सभी पत्रकार संगठनों को आपसी मतभेद भुलाकर पत्रकार हितों के लिए एक मंच पर आकर लड़ाई लड़ने का आहवान किया है जिससे सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून में व्यवस्था करने के लिए बाध्य होना पड़े।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News