प्रशांत लामा बने मिस्टर उत्तराखंड



---प्रदीप फुटेला, हल्द्वानी, 18 मार्च 2019, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वाधान में हल्द्वानी में शहीद पार्क के पास नशे के खिलाफ एक जंग जागरूकता के साथ आयोजित "उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप" में देहरादून के प्रशांत लामा मिस्टर उत्तराखंड बने।

यहाँ पेशेवर बॉडी बिल्डरों ने अपनी फिटनेस का जबरदस्त दमखम दिखाया, वहीं सभी दर्शक व अतिथि भी अपनी जगह पर खड़े होकर तालियां बजाने में मजबूर हो गए।

प्रतियोगिता में 50 से 55 किलोग्राम वर्ग में मेन्टोस, 55-60 में सुरेश जोशी, 60-65 में जितेंद्र कुमार, 65-70 में जुबैर, 70-75 में शानू कुरेसी व 75-80 में लोकेश राणा विजेता रहे।

छह चरणों के बाद मिस्टर हल्द्वानी-लोकेश राणा, मिस्टर कुमाऊ-शानू कुरेसी व मेन फिजिक-अक्षय चौधरी व मिस्टर उत्तराखंड प्रशांत लामा बने।

इस दौरान मुख्य अतिथि एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीबीसीआई के एसपी डॉ• हरीश वर्मा व सीओ सिटी दिनेश चंद्र ढोंडियाल ने विजेताओ को प्रमाण पत्र, मोमेंटो व नकद धनराशि प्रदान करते हुए कहा कि खिलाड़ी नशे से दूर रहकर खेल का नशा कर सकते है। खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ खिलाड़ी अपनी पहचान राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बना सकते है।

कार्यक्रम के आयोजक कॉमनवेल्थ चैम्पियन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश पाल व कुमाऊ बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव नवनीत राणा ने सभी अतिथियों व खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखते हुए अपने स्वास्थ को स्वस्थ रखना है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन देकर हम उनका सुनहरा भविष्य बना सकते है। उन्होंने कहा की सन् 2020 में इससे भी उच्च स्तर की चैम्पियनशिप कराई जायेगी, जिसमें सभी का प्रोत्साहन चाहिए।

प्रतियोगिता के निर्णायक-लेखराज गुरंग, राजीव सिंह, अनिल क्षेत्री, तेजिंदर सिंह, हेम चंद्र आर्या, डॉ• मोहित संगवाल व सुनील भट्ट थे।

कार्यक्रम का संचालन रिम्पी बिष्ट ने किया। इस अवसर पर प्रमुख व्यवसायी गौरव गुप्ता, सौरभ गुप्ता, आशुतोष सिंह, वीके शर्मा, हरीश पांडे, नवीन वर्मा, हेम पांडे, हेम भट्ट, सुरेश भंडारी, लीला कांडपाल, मनमोहन जोशी, विजय पाल, प्रवीण रौतेला, नागेश दुबे, कौस्तुभ चंदोला, मोहन रावत, सलीम सिद्दकी, विशाल शर्मा, डॉक्टर नीरज वार्ष्णेय, पवन सिंह कार्की, भावेश पांडे, अंशुल रस्तोगी, दीप बसेरा, पवन वर्मा उपस्तिथ थे।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News