रांची, 02 अक्टूबर 2018, इंडिया इनसाइड न्यूज़।
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की झारखण्ड इकाई झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक रविवार 30 सितम्बर को रांची प्रेस क्लब के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व प्रदेश कमिटी के कार्यों एंव संगठन के उद्देश्य पर संगठन के संस्थापक शाहनवाज़ हसन ने चर्चा करते हुए कहा कि आज जेजेए ने पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जो लकीर खींची है उसका अनुसरण सभी छोटे बड़े पत्रकार संघ करने को मजबूर हुए हैं, पत्रकार हितों के लिये जेजेए का कारवां अब आगे बढ़ रहा है और हम अब अपने अधिकारों के लिये संघर्ष को जारी रखेंगे।शाहनवाज़ हसन ने झारखण्ड के समस्त पत्रकार संगठनों से यह आह्वान किया है कि यदि वे पत्रकार हितों की रक्षा के लिए गंभीर हैं तो फिर सभी एक मंच पर आएं, हमें सरकार की घोषणाओं को धरातल पर उतारना है तो हमें संगठित होना पड़ेगा।
प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि आंचलिक पत्रकारों के बीमा के लिये मुख्यमंत्री रघुवर दास से उन्होंने बात की है और मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि अब समस्त झारखण्ड के पत्रकारों का बीमा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किया जायेगा।देवेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून एंव पत्रकारों के आवास योजना को लेकर संगठन ने मुख्यमंत्री को पूर्व में भी कई बार ज्ञापन सौंपा है इसे लागू कराने के लिये मुख्यमंत्री से एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर पुनः संगठन की ओर से प्रस्ताव रखेगा।
वरिष्ठ पत्रकार टीपी सिंह ने कहा कि जेजेए की कार्यशैली ही जेजेए को अन्य पत्रकार संगठनों से अलग श्रेणी में लाती है, पिछले 3 वर्षों में जब और जहाँ किसी पत्रकार साथी को कोई भी समस्या हुई है तब तब जेजेए के पत्रकार साथी मज़बूती के साथ खड़े रहे हैं।
पत्रकार संजय मिश्रा ने कहा कि हमने अपने 30 वर्षों की पत्रकारिता में कई पत्रकार संगठन को करीब से देखा है जेजेए ने पत्रकार हितों के लिए जो प्रयास पिछले 3 वर्षों में किया है वैसा प्रयास शायद ही देश भर में किसी संगठन ने किया होगा, पत्रकार की हत्या के बाद उनके परिजन को 2 लाख रुपये मोअवज़ा की राशि पत्रकार संगठन द्वारा देकर जेजेए ने यह सिद्ध किया है कि यह एक परिवार है।
पत्रकार संजय सिंह उमेश ने कहा कि जबतक हम बिखरे रहेंगे तबतक हमारा शोषण होता रहेगा। आज हमारे साथ जेजेए रूपी एक मज़बूत साया है जहाँ पत्रकार स्वयं को महफूज़ पाते हैं।
पत्रकार सच्चिदानंद जयसवाल ने कहा कि जेजेए की आलोचना करने वाले भी आज यह कहने को मजबूर हुए हैं कि आज झारखण्ड में यदि कोई संगठन पत्रकार हितों की रक्षा के लिए गंभीरता से कार्य कर रहा है तो वह जेजेए है।
पत्रकार धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि आज हम सभी उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं जहाँ हमें आचरण और अनुशासन पर जेजेए कोई समझौता नहीं करता, पत्रकारिता की गंदगी को साफ़ करने का बीड़ा भी जेजेए ने उठाया है। यहाँ दुकानदार और मठाधीशों की दाल नहीं गलती।
प्रदेश महासचिव कृपासिंधु तिवारी बच्चन ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन एंव पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जो लकीर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ हसन ने रखी है उस लकीर को हम सबको मिलकर और आगे बढ़ाना है, झारखण्ड के समस्त जिलों में आज जेजेए से बड़ी संख्या में पत्रकार साथी जुड़ रहे हैं और इसका श्रेय संगठन के स्लोगन "व्यक्ति नहीं उद्देश्य" को जाता है जहाँ सभी पत्रकार साथी उद्देश्य के प्रति कृतसंकल्प हैं।
बैठक में हजारीबाग जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता, धनबाद जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, पलामू जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा, रांची जिला अध्यक्ष संजय रंजन, चतरा जिला प्रभारी अजय वैध, गढ़वा जिला प्रभारी संजय सिंह उमेश, दुमका जिला प्रभारी शिव शंकर निराला, साहेबगंज जिला प्रभारी आकाश भगत, कोडरमा जिला प्रभारी संदीप बर्णवाल, धनबाद जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह चौहान, बरही अनुमंडल अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति, केरेडारी सचिव सुमन कुमार साहा, रामगढ़ से मो• खालिद, हजारीबाग जिला प्रभारी शौकत खान, पाकुड़ जिला अध्यक्ष मकसूद आलम, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष निसा रानी गुप्ता, रांची महिला प्रकोष्ठ से सुमेधा चौधरी, प्रदेश कमिटी के कार्यकारिणी सदस्य मलिक बाबू, रुस्तम मियाँ, पाकुड़ जिला सचिव माधव सिंह, जामताड़ा से सुरेश सिंह, रणधिर सिंह, रवि कुमार मिश्रा सहित रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद, पलामू, चतरा, लातेहार, साहेबगंज, पाकुड़, जमशेदपुर, गिरिडीह, कोडरमा, एंव अन्य जिला के पत्रकार उपस्थित थे।