गदरपुर - उत्तराखण्ड
इंडिया इनसाइड न्यूज।
■जलवायु परिवर्तन, पशु क्रूरता, पर्यावरण संरक्षण, ग्रीन इंडिया, नशा उन्मूलन, तथा साईबर क्राइम पर हुई चर्चा
विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं को कुमाऊँ केसरी द्वारा देवभूमि आइकॉन अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस कार्यक्रम में ग्रीन इंडिया, पशु क्रूरता, नशा उन्मूलन एवं साइबर क्राइम पर भी जागरूकता अभियान चलाए जाने पर जोर दिया गया।
बजाज कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित देवभूमि आइकॉन अवॉर्ड कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस क्षेत्राधिकारी वैभव सैनी, मुख्य अतिथि योग गुरु सोहित योगी,योग गुरु डॉ. प्रदीप योगी, कॉलेज के एमडी पवन बजाज, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश पाल, सेलेब्रिटी गेस्ट सिमरन कौर ने दीप प्रवज्जलित कर किया। उत्तराखंड संस्कृति विभाग के छोलिया नृत्य दल ने छोलिया डांस पर जबरदस्त परफार्मेंस देकर सभी का मन मोह लिया।
कुमाऊँ केसरी के संपादक प्रदीप फुटेला ने कहा कि उनका मकसद छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है जिससे वह अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित कर सके। कार्यक्रम में तीन दिव्यांग खिलाड़ियों को भी अवॉर्ड देकर सम्मानित किया साथ ही यह संदेश देने की कोशिश की गई यदि हौंसला है तो बड़ी से बड़ी चुनौती को पार किया जा सकता है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी वैभव सैनी ने नशे की बढ़ रही प्रवृत्ति तथा साईबर क्राइम पर विस्तार से चर्चा की तथा कहा कि इनसे बचने का एकमात्र उपाय केवल जागरुकता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अपराधी लोगों को ठगने के नए नए रास्ते खोज रहे हैं इनसे सतर्क रहने की जरूरत है।
डांस एली की डायरेक्टर शीना ठुकराल की टीम के बच्चों ने पंजाबी गाने पर शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान योग रत्न से सोहित योगी, डॉ. प्रदीप योगी तथा मोहित योगी, बादशाह इंफ्राटेक के एमडी एवं समाजसेवी लाल बादशाह, नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मनोज गुंबर, हॉरर फिल्म के निर्माता तथा एक्टर लकी खान, सेलेब्रिटी गेस्ट सिमरन कौर, स्टाइलिश मॉडल परवीन खान, सलोनी जोशी, एक्टर संदीप दुग्गल, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश पाल, मोनिका चौधरी, मौसमी कौल, रूह ऋषि, सतपाल चौधरी, बिजनेस रत्न अवॉर्ड से विंडल्स प्रेसिशन के प्लांट हेड तथा जनरल मैनेजर राजेश छिब्बर, एसके फ्रूट के एमडी कश्मीर कांबोज, आनंद ज्वैलर्स के एमडी रवि सचदेवा, अन्नपूर्णा इंडस्ट्रीज के एमडी मुनि भूसरी, साई सीड के एमडी सतीश मुंजाल, वसुंधरा सीड से गौरव मदान, राकेश गुंबर, राजेश अग्रवाल, अशोक छाबड़ा, स्वास्थ्य के क्षेत्र से पद्मश्री वैध बालेंदु प्रकाश, वैध राजन पाटनकर मुंबई, शिक्षा के क्षेत्र से वंदना शर्मा, आरती पाठक, डॉ. सुधा पाल, साहित्य रत्न से केपी सिंह विकल, पर्यावरण संरक्षण से मदन सिंह बिष्ट, वाइल्डलाइफ नेचर फोटोग्राफी से कमल गोस्वामी, खेल के क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर कॉमनवेल्थ गेम्स विजेता मुकेश पाल, मिस्टर नार्थ इंडिया बॉडीबिल्डर दीपक मुंजाल, एथलीट अजय अग्रवाल, गदरपुर रत्न से विजय सुखीजा, समाजसेवा से हरविंदर सिंह चुग, सरिता ठाकुर, पूनम कुकरेजा, मीडिया से वरिष्ठ पत्रकार सीएम पपने, गोपाल अरोड़ा, समाजसेवा में तनिषा चावला, संसद भवन में पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन पर व्याख्यान देकर उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाली मुस्कान चावला, एंकर विकास तनेजा, राजेश अग्रवाल, अर्पण फाउंडेशन से निशांत सिंघल, दिव्यांग खिलाड़ी प्रेमा विश्वास, अजय रावत, आसिफ शाह, बेस्ट मेकअप से नीरू घई को सम्मानित किया गया।