बिहार वासियों के लिए, आज दिन सोमवार बना ऐतिहासिक



--सुधीर मधुकर
पटना - बिहार, इंडिया इनसाइड न्यूज।

■मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो के प्रथम चरण का किया उद्घाटन

■दो भूमिगत मेट्रो लाईन का भूमि पूजन कर किया कार्यारंभ

■आज से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माईल एवं भूतनाथ मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो रेल का संचालन शुरू हो गया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना मेट्रो के प्रथम चरण का शुभारंभ कर राज्य की जनता को ऐतिहासिक सौगात दी। मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर अंतर्गत 3 स्टेशन-पाटलिपुत्र बस टर्मिनल जीरो माइल-भूतनाथ का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया एवं मेट्रो ट्रेन परिचालन का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो यार्ड का भी निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ करने के पश्चात् मेट्रो रेल की सवारी की। इस दौरान उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज पटना मेट्रो में प्रथम चरण के प्रायोरिटी कॉरिडोर का उ‌द्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आधुनिक, पर्यावरण के अनुकूल एवं सुगम यातायात व्यवस्था को विकसित करने की दिशा में किए जा रहे कार्यों में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे रोजगार और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। मेट्रो परियोजना के माध्यम से पटना के लोगों को आवागमन हेतु एक नया सुरक्षित और तेज विकल्प मिल जाएगा, जिससे उन्हें आवागमन में और अधिक सुविधा होगी।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने विकास भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पटना मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत रुकनपुरा से पटना जंक्शन तक भूमिगत मेट्रो स्टेशन एवं सुरंग के निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शुभारंभ किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन कर इसका कार्य आरम्भ भी किया।

मालूम हो कि आज पटना मेट्रो के प्रथम चरण के उद्घाटन के बाद मेट्रो लाईन के कुल 3 स्टेशन यथा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माईल एवं भूतनाथ मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो रेल का संचालन शुरू हो गया। साथ ही पटना मेट्रो के 2 भूमिगत मेट्रो लाईन क्रमशः रूकनपुरा से पटना जू तथा विकास भवन से पटना रेलवे जंक्शन का कार्य प्रारम्भ किया गया। पटना शहर में मेट्रो रेल की परियोजना पर लगातार काम चल रहा है। वर्ष 2019 में पटना मेट्रो परियोजना की स्वीकृति दी गयी। पटना मेट्रो परियोजना की कुल लागत 13 हजार 365 करोड रूपये है। वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना मेट्रो रेल परियोजना का कार्य प्रारम्भ किया गया था। पटना मेट्रो परियोजना के प्रथम चरण में 31.9 किलोमीटर की मेट्रो लाईन (मेट्रो लाईन का आधा भाग ऐलिवेटेड तथा आधा भाग जमीन के नीचे रहेगा) बनायी जा रही है जिसमें 2 कोरिडोर (लाईन) निर्धारित किये गये हैं जिसमें दानापुर-मीठापुर-पटना रेलवे स्टेशन तथा पटना रेलवे स्टेशन-गाँधी मैदान-पी.एम.सी.एच.- राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन बैरिया बस स्टैन्ड है।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News