भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड



जयपुर, 08 सितम्बर 2018, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

॥■॥ डॉ• ब्रिगेडियर सुरजीत सिंह पाब्ला सिम्पली जयपुर के प्रिंसिपल्स एंड टीचर्स अवार्ड 2018 में सम्मानित किये गए

जयपुर के प्रमुख स्किल यूनिवर्सिटी, भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ• ब्रिगेडियर सुरजीत सिंह पाब्ला को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाज़ा गया। यह कार्यक्रम सिम्पली जयपुर का वार्षिक कार्यक्रम है जिसका सांतवा अध्याय आज संपूर्ण हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के• एल• जैन, मानद सचिव, राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एवं सुमन शर्मा, अध्यक्ष, राजस्थान राज्य महिला आयोग, राजस्थान, जयपुर रहे।

भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर, डॉ• ब्रिगेडियर सुरजीत सिंह पाब्ला ने सम्मान पाते हुए कहा कि मैं अपने आप को खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूँ क्यूंकि मेरे साथ सम्मान पाने वाली शख्सियतें जैसे मिस माया डेविड, मिस फ्रांसिस एंड मिस्टर शशि कपूर हैं, सभी ने अपना जीवन अपने शिष्यों के बेहतर भविष्य के लिए लगाया है। मैंने अपनी ज़िन्दगी का एक बड़ा हिस्सा आर्मी को दिया है और मैं केवल गत पंद्रह सालों से एजुकेशन इंडस्ट्री में हूँ जिसमें खुशकिस्मती से मैंने जयपुर के कुछ बेहतरीन यूनिवर्सिटीज जैसे मणिपाल यूनिवर्सिटी, जेइसीआरसी यूनिवर्सिटी और अब भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी की अध्यक्षता का मौका मिला। मुझे लगता है कि शिक्षक ही राष्ट्र के भविष्य का निर्माण करते हैं और इसी तरह परोक्ष रूप से राष्ट्र निर्माण में सहयोग करते हैं। मैं सभी बच्चो को मेहनत करने और अपने शिक्षकों का सम्मान करने की सलाह देता हूँ साथ ही यह कामना करता हूँ कि उन्हें सफलता ज़रूर मिलेगी।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News