स्वायत्तशासी संस्थानों एवं निकायों पर लागू होगी कर्मचारी राज्य बीमा योजना



जयपुर। राज्य सरकार के स्वायत्तशासी संस्थानों एवं निकायों पर पर भी कर्मचारी राज्य बीमा योजना लागू की जाएगी। श्रम एवं नियोजन मंत्री जसवन्त यादव की अध्यक्षता में कर्मचारी राज्य बीमा निगम क्षेत्रीय परिषद् की जयपुर में हुई 82वीं बैठक में श्रमिक हित में विभिन्न निर्णय लिए गए।

क्षे़त्रीय परिषद के अध्यक्ष डा० जसवन्त यादव के उद्बोधन के साथ शुरु हुई बैठक में विभिन्न श्रमिक कल्याण मदों पर परिषद के सदस्यों ने चर्चा कर अपने सुझाव दिए। डा० यादव ने श्रमिकों के हित में नवाचार की आवश्यकता बताते हुए कल्याणकारी एवं ठोस सुझाव आमंत्रित किए। राज्य सरकार के स्वायत्तशासी संस्थानों एवं निकायों पर कर्मचारी राज्य बीमा योजना लागू करने के लिए आवश्यक अधिसूचना राज्य सरकार की ओर से जारी करने पर चर्चा की गई। इस पर मंत्री ने कहा कि स्वायत्तशासी संस्थानों एवं निकायों पर कर्मचारी राज्य बीमा योजना लागू करने के लिए जरूरी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में पूर्व में बंद किये गये आठ कर्मचारी राज्य बीमा औषधालयों को पुनः शुरु करने का निर्णय लिया गया। 25 नए अस्पताल खोलने का प्रस्ताव मुख्यालय, नई दिल्ली भेजकर शीघ्र ही इस पर कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया। निगम अस्पताल उदयपुर के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। मेडिकल कॉलेज अलवर के भवन में 100 बैड के ईएसआईसी अस्पताल को शुरु करने की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। नीमराना एवं बीकानेर में 100 बैडेड अस्पताल खोलने की सैद्धांतिक सहमति प्राप्त हुई।
(साभार hellorajasthan.com)

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News