झुंझुनू : मलसीसर डैम टूटने से गांव में भरा पानी, जिलेभर में अलर्ट घोषित



झुंझुनूं, 31 मार्च 2018, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

(साभार-hellorajasthan.com) जिले के कुभाराम परियोजना के लिए मलसीसर में बना डैम शनिवार को टूट गया जिससे ककड़ेउ सहित अन्य इलाकों में पानी भर गया। इस दौरान डैम में आठ करोड़ लीटर पानी था और डैम टूटने से अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर से उधर भागने लगे। इस परियोजना से मलसीसर, खेतड़ी, झुंझुनू और सीकर समेत 1473 गांवों को पानी दिया जाना था। इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर दिया।

यह परियोजना 2013 में शुरु हुई थी, जिसके बाद 30 जुलाई 2016 में इसका काम पूरा होना था, लेकिन करीब तीन माह पहले ही डैम का काम पूरा हुआ। इस परियोजना के तहत पिछले तीन महिने से झुंझुनू में पानी की सप्लाई की जा रही थी वंही मलसीसर कस्बे में भी यहां से पानी पहुंच रहा था।

● भ्रष्ट अधिकारियों पर गिरेगी गाज, मोदी सरकार का बड़ा फैसला

डैम टूटने की सूचना पर जिला कलेक्टर सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे है। मौके पर स्थिति को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर दिया। इसके साथ ही एहतियात के तौर पर कई रास्तों को बंद कर दिया है। वंही पुलिस को भी तैनात कर दिया गया है।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News