सुबोध कॉलेज में हुआ सिटी हैल्थ फेस्ट का आयोजन



जयपुर, 23 मार्च 2018, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

● 200 स्टूडेंट्स ने कराया हार्ट, लीवर और शुगर का टेस्ट

22 मार्च को जयपुर शहर में मेरा पेशेंट एप की ओर से आयोजित सिटी हैल्थ फेस्ट की चौथी कड़ी में 200 लॉ एवम् प्रबंधन कॅालेज के स्टूडेंट्स का फ्री हेल्थ टेस्ट किया गया। यह आयोजन मानसरोवर स्थित सुबोध कॉलेज में किया गया। मुफ्त जांच के दौरान हार्ट में कोलेस्ट्रोल, लीवर और ब्लड शुगर जांची गयी। इस अवसर पर मेरापेशेंट‘ एप के फाउंडर और चेयरमेन मनीष मेहता एवम् सुबोध लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल डा• अल्पना शर्मा के साथ प्रबंधन कॉलेज के प्रिंसिपल राजू अग्रवाल व सिनीयर एडमिनीस्ट्रेटर मेधराज जैन भी मौजूद रहे।

इस आयोजन पर ‘मेरापेशेंट‘ एप के फाउंडर और चेयरमेन मनीष मेहता ने कहा युवाओं में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जयपुर में सिटी हेल्थ फेस्ट-2018 आयोजित किया जा रहा है। यह चौथी बार है जब हम सिटी हेल्थ फेस्ट आयोजित कर रहे हैं। इससे पहले हम जीआईटी, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी और एमएआईटी में करीब 5000 स्टूडेंट्स का फ्री हेल्थ टेस्ट कर चूके हैं जिनकी रिपोर्टस उनके मोबाइल पर मेरापेशेंट एप में मेडिकल रिकॉर्ड कॉलम में एक दिन बाद अपलोड कर दी गयी। कैंपस में ही ऐसी गतिविधियां होने के कारण, छात्रों को सूविधा मिलती है। मेरा पेशेंट एप का यह अभियान युवाओं को स्वस्थ रहने के प्रति जागरूक करता है। इस मोबाइल एप में सभी प्रकार के मेडिकल व अन्य रिकॉर्ड रखे जा सकते हैं और उन्हें शेयर भी किया जा सकता जिससे हम पर्यावरण को हरित रखने में योगदान कर रहे है।

● ‘मेरापेशेंट‘ एप के बारे में

जयपुर के चार्टर्ड एकाउंटेंट मनीष मेहता द्वारा शुरू किया गया ‘मेरापेशेंट‘ एप हेल्थकेयर इंडस्ट्री में एक अनूठी और शानदार पहल है। ‘मेरापेशेंट‘ अपनी तरह का पहला एग्रीग्रेटर प्लेटफॉर्म है, जो पारंपरिक बाजार को रोगियों/उपयोगकर्ताओं के लिए उंगलियों के इशारे पर ले लाता है। प्रमाणित केमिस्ट की दुकानों और डाइग्नोस्टिक्स केंद्रों के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क के साथ, ‘मेरापेशेंट‘ ऐप स्मार्टफोन पर मांग और आपूर्ति की स्थिति तैयार करता है। ‘मेरापेशेंट‘ एप में दिए गए अनूठे और क्रांतिकारी पेनिक बटन की सहायता से उपयोगकर्ता को इमरजेंसी या मुश्किल हालात से उबरने में सहायता मिलती है। उपयोगकर्ता सिर्फ 'स्लाइड टू पेनिक' का इस्तेमाल करते हुए पहले से सहेजे गए नंबरों पर अपने करीबी मित्रों और परिजनों को इत्तिला कर सकता है। पेनिक बटन के इस्तेमाल के साथ न सिर्फ 5 टेलीफोन नंबरों पर सूचना भेजी जाती है, बल्कि यह मुश्किल/इमरजेंसी में फंसे शख्स की लोकेशन भी बताता है।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News