झारखंड : टांगीनाथ धाम तथा आंजन धाम को स्वदेश दर्शन योजना के तहत लाने का आग्रह



नई दिल्ली, 14 मार्च 2018, इंडिया इनसाइड न्यूज़।

● सुदर्शन भगत ने झारखंड राज्‍य के टांगीनाथ धाम तथा आंजन धाम को केन्‍द्रीय पर्यटन मंत्री से स्वदेश दर्शन योजना के तहत लाने का आग्रह किया

जनजातीय कार्य राज्‍यमंत्री सुदर्शन भगत आज नई दिल्‍ली में पर्यटन राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) के• जे• अल्‍फोंस से मुलाकात की। इस मुलाकात का उद्देश्‍य झारखंड राज्‍य के गुमला जिले में स्थित टांगीनाथ धाम तथा आंजन धाम को पर्यटन की दृष्टि से स्वदेश दर्शन योजना के तहत जोड़कर इन स्थानों को पर्यटन के लिए विकसित करना था। भगवान शिव के लाखों उपासक हर साल टांगीनाथ धाम आते हैं। आंजन धाम भगवान हनुमान के उपासकों के लिए किसी तीर्थस्‍थल से कम नहीं है। सुदर्शन भगत ने इस बात पर बल दिया कि इन धार्मिक स्‍थलों को पूर्णरूप से सुविधायुक्‍त तथा पर्यटन हेतु विकसित किया जाना आवश्‍यक है ताकि इस क्षेत्र के जनजातीय समाज का विकास भी पर्यटन के माध्‍यम से हो सके।

जनजातीय कार्य राज्‍यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की पूर्ण योजनाओं का पूरा लाभ इस क्षेत्र के निवासियों को नहीं मिल पा रहा है। वे संगठित और जागृत नहीं हैं। अत: यह आवश्‍यक है कि इस समाज के लोगों की उन्‍नति के लिए प्रत्‍येक स्‍तर से केन्‍द्रीय आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। इस विषय को सुनने के बाद के• जे• अल्‍फोंस ने सुदर्शन भगत को आश्वस्‍त किया कि उनके तथा उनके मंत्रालय की ओर से इस विषय पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा तथा झारखंड के इन धार्मिक स्‍थलों को केन्‍द्र सरकार पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News