राजस्थान, 05 मार्च 2018, इंडिया इनसाइड न्यूज़।
● वोडाफोन सुपरनेट 4G के उपभोक्ता जयपुर और जोधपुर में पा सकेंगे मुफ्त VoLTE (Voice over LTE) सेवाओं का अनुभव
● राजस्थान के दूसरे शहरों में जल्द ही होगी सेवा उपलब्ध
● तीव्र काल सेट-अप टाईम के साथ पाएं एचडी गुणवत्ता की वाइस काल का अनुभव
● वोडाफोन VoLTE सेवाएं पूरे राज्य में होंगी उपलब्ध
भारत के सबसे बड़े दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक वोडाफोन इण्डिया ने आज राजस्थान के जयपुर और जोधपुर में अपनी VoLTE (Voice over LTE) सेवाओं के लान्च का ऐलान किया है। इसके साथ वोडाफोन राज्य में VoLTE सेवाएं उपलब्ध कराने वाला पहला जीएसएम आपरेटर बन गया है। राज्य के उपभोक्ता अब सुपर-फास्ट काल कनेक्ट टाईम के साथ एचडी गुणवत्ता के वाइस काल का अनुभव पा सकेंगे। वोडाफोन 4G उपभोक्ता बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के वोडाफोन के डेटा स्ट्रान्ग नेटवर्क पर VoLTE सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं और सभी काल्स का शुल्क मौजूदा प्लान या पैक के अनुसार ही रहेगा।
वोडाफोन VoLTE सेवाओं के लान्च का ऐलान करते हुए वोडाफोन इण्डिया में राजस्थान के बिजनेस हैड अमित बेदी ने कहा, ‘‘हम अपने नेटवर्क के विस्तार, अपग्रेडेशन एवं आधुनिकीकरण के लिए पर्याप्त निवेश कर रहे हैं ताकि हमारे उपभोक्ता बेहतरीन सेवाओं और सहज कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकें। हमें खुशी है कि वोडाफोन राजस्थान के जयपुर व जोधपुर में VoLTE सेवाओं का लान्च करने वाला पहला जीएसएम आपरेटर है। हमने राजस्थान के उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए यह पहल की है जिसके द्वारा वे अपने स्मार्ट डिवाइसेज़ पर उच्चस्तरीय कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकेंगे।’
हाल ही में वोडाफोन VoLTE सेवाओं का लान्च मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, महाराष्ट्र एंव गोवा में किया गया था और अगले कुछ महीनों में चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में इन सेवाआं को विस्तारित किया जाएगा।
• वोडाफोन VoLTE सेवाओं का इस्तेमाल कैसे करें
1. उपभोक्ता सभी VoLTE इनेबल्ड डिवाइसेज़ पर VoLTE सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई लोकप्रिय हैण्डसेट्स पहले से वोडाफोन VoLTE नेटवर्क के लिए कम्पेटिबल हैं, और इस तरह के हैण्डसेट्स की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है। आप अपने हैण्डसेट पर वोडाफोन VoLTE सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं, इसे जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – www.vodafone.in/volte
2. अपने मोबाइल डिवाइस के ओएस को नए वर्ज़न में अपग्रेड करें।
3. सुनिश्चित करें कि आपकी डिवाइस में वोडाफोन 4G सिम होः ड्यूल सिंम हैण्डसेट वाले उपभोक्ताओं को सुनिश्चित करना होगा कि वोडाफोन 4G सिम को सिम स्लाट 1 में इन्सर्ट किया जाए और नेटवर्क मोड को 4G,3G,2G (Auto) पर सेट किया जाए।
वोडाफोन VoLTE सभी VoLTE डिवाइसेज़ पर उपलब्ध होगा। वर्तमान में नीचे दिए गए VoLTE हैण्डसेट वोडाफोन VoLTE के लिए कम्पेटिबल हैं और ऐसे स्मार्टफोन्स की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है।
• OnePlus 3 ,3T, 5, 5T
• Xiaomi Redmi 4, Mi Mix 2, Mi Max 2
• Nokia 5, 8
• Huawei Honor View 10, 9i, 7X, 8 Pro
• Samsung C9 Pro, J7 Nxt