झारखंड लोक सेवा आयोग में इन पदों पर निकली नौकरी, ऑनलाइन करें आवेदन



झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने मनोचिकित्‍सक, नेत्ररोज विशेषज्ञ समेत कई अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 13 जुलाई, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. झारखंड लोक सेवा आयोग ने 396 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाया है.

शैक्षणिक योग्यता :
झारखंड लोक सेवा आयोग के मनोचिकित्‍सक, नेत्ररोज विशेषज्ञ समेत कई अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार के पास भारतीय चिकित्‍सा परिषद से मान्‍यताप्राप्‍त संस्‍थान से संबंधित विषय में परास्‍नातक की डिग्री आवश्‍यक है.

आयु सीमा :
झारखंड लोक सेवा आयोग के मनोचिकित्‍सक, नेत्ररोज विशेषज्ञ समेत कई अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 25 साल से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए.

आवेदन शुल्‍क :
जनरल और ओबीसी उम्‍मीदवार को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 600 रुपये और झारखंड के एससी या एसटी वर्ग के उम्‍मीदवारों को 150 रुपये शुल्‍क देना होगा.

ऐसे करें आवेदन :
झारखंड लोक सेवा आयोग के मनोचिकित्‍सक, नेत्ररोज विशेषज्ञ समेत कई अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए इच्‍छुक और योग्‍य उम्मीदवार 13 जुलाई, 2017 तक जेपीएससी की वेबसाइट (www.jpsc.gov.in) पर क्‍लिक कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के बाद आगे की चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें. अधिक जानकारी के लिए जेपीएससी की वेबसाइट चेक करें.

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News