डुमराँव - बक्सर
बिहार, इंडिया इनसाइड न्यूज।
गुरुवार 12 दिसम्बर, 2024 को जिला पदाधिकारी बक्सर, अंशुल अग्रवाल के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराँव कार्यालय-सह-न्यायालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा भूमि सुधार उपसमाहर्ता डुमरांव को निर्देशित किया गया कि लगान वसूली, परिमार्जन, ई-मापी, दाखिल खारिज एवं लॉक जमाबंदियों को खोलने से संबंधित समाधान हेतु दिवस निर्धारित करते हुए प्रखंड कार्यालय एवं जहाँ निर्मित हो वहाँ के पंचायत सरकार भवन पर अंचल के माध्यम से कैम्प लगाना सुनिश्चित करेंगे तथा उक्त कैम्प में राजस्व कर्मचारियों की उपस्थिति एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उक्त कैम्प में अनुपस्थित होने वाले, जन समुदाय के समस्याओं के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले राजस्व कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन एवं कठोर कार्रवाई का प्रस्ताव अगले दिन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे।
दाखिल खारिज अपील वादों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वर्तमान में 1500 वाद लंबित है। साथ ही निष्पादन की गति अत्यंत ही धीमी है। निर्देश दिया गया कि सप्ताह में कम से कम 04 दिन सुनवाई करते हुए प्रतिमाह कम से कम 350 से अधिक वादों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बीएलडीआर से संबंधित मामलों की भी सुनवाई एवं निष्पादन में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे।
नीलाम पत्र वादों की समीक्षा की गई। पाया गया कि बैकिंग के 889 एवं नन बैकिंग के 87 वाद लंबित है। बैकिंग में 65 मामलों में बॉडी वारंट जारी किया गया है। परंतु अब तक क्रियान्वयन नहीं किया गया है। निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव से सम्पर्क कर राशि नहीं जमा करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। साथ ही वादों की निष्पादन एवं राशि वसूली में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रमादी मिलर के कुल 12 मामलें लंबित है। जिसमें लगभग 18 करोड़ रूपया सन्निहित है। निर्देश दिया गया कि इस मामलें में सबसे अधिक 05 मामलों में त्वरित कार्रवाई एवं बीडब्ल्यू/डीडब्ल्यू निर्गत कराते हुए राशि वसूलना सुनिश्चित करेंगे।
भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराँव के कार्यों के आधार पर रैकिंग की समीक्षा की गई। पाया गया कि रैकिंग में गिरावट आ रही है। निर्देश दिया गया कि रैकिंग के बिंदुओं पर कार्य योजना बनाकर कार्य करते हुए रैकिंग में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे। इस क्रम में माह दिसम्बर में 20, माह जनवरी में 10 एवं माह फरवरी में प्रथम स्थान प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त बिंदुओं पर असंतोषजनक प्रगति पाई गई। भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराँव को सभी पारामीटर में प्रगति प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमराँव उपस्थित थे।