बक्सर - बिहार
इंडिया इनसाइड न्यूज।
■स्वच्छ भारत के सपनो को साकार करने के लिए सबको साथ में आगे आना होगा
■जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आम जनों से महात्मा गांधी जी के आदर्शों का अनुसरण करने हेतु अपील
"स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के तहत जिला गंगा समिति बक्सर द्वारा बक्सर जिले के सुदूर क्षेत्र सिमरी में आयोजित जागरूकता रैली को शनिवार 21 सितम्बर, 2024 को जिला पदाधिकारी बक्सर, अंशुल अग्रवाल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि स्वच्छता की शुरुआत सर्वप्रथम अपने घर से करने की आवश्यकता है। स्वच्छ भारत बनाने से पहले अपने घर गांव और समाज को स्वच्छ बनाना होगा साथ ही इस अभियान में जन-जन की भागीदारी भी सुनिश्चित करनी होगी। साथ ही प्लास्टिक के प्रयोग को बंद कर हमें कपड़े से बने पहले इत्यादि का उपयोग करना होगा। प्लास्टिक आने वाले समय में हमारे लिए एक बहुत बड़ा खतरा बनकर उभरेगा जिसे निपट पाना हम सभी के लिए बहुत मुश्किल होगी।
जिला गंगा समिति के माध्यम से आयोजित जागरूकता रैली के माध्यम से संदेश दिया गया कि स्वच्छता के इस अभियान में हर व्यक्ति की भागीदारी से हम अपने गांव अपने समाज अपने राज्य और अपने देश को स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
जागरूकता रैली के माध्यम से स्कूली छात्र/छात्राओं एनसीसी कैडेटों के साथ स्काउट गाइड के स्वयं सेवको ने लोगों को स्वच्छता हेतु जागरूक किया। रैली के दौरान युवा/ युवतियों द्वारा गंगा की स्वच्छता हेतु भी लोगों से अपील की गई।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त महेन्द्र पाल, अनुमंडल पदाधिकारी डुमराव, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ जिला युवा पदाधिकारी नेहरू युवा केंद्र के साथ जिले व प्रखंड स्तर के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।