बक्सर - बिहार
इंडिया इनसाइड न्यूज।
शनिवार 21 सितम्बर, 2024 को जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर शुभम आर्य के द्वारा संयुक्त रूप से जिला सड़क सुरक्षा समिति, भूमि विवाद, मद्य निषेध, शस्त्र, नीलाम, राजस्व न्यायालय, खनन टास्क फोर्स, लोक सेवा केंद्र, लोक शिकायत निवारण एवं दुर्गापूजा पर्व के दौरान विधि व्यवस्था संधारण की तैयारी की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि भू-समाधान पोर्टल के माध्यम से भूमि विवाद का निराकरण कराना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। भू समाधान पोर्टल पर आवेदन की प्रविष्टि एवं निष्पादन की थानावर समीक्षा के क्रम में पाया गया कि बक्सर एवं नावानगर थाना के द्वारा भूमि विवाद की प्रविष्टि हेतु एक बार भी पोर्टल पर लॉग इन नहीं किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समाधान पोर्टल पर प्रविष्टि करते हुए भूमि विवाद के मामलों का निष्पादन करेंगे साथ ही प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से जनता दरबार का आयोजन करेंगे।
सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पंजी 09 एवं पंजी 10 का मिलान अवश्य करें। अपर समाहर्ता, बक्सर को निर्देशित किया गया की साप्ताहिक एवं पाक्षिक रूप से नीलाम पत्र पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करें।
राजस्व न्यायालय में लंबित वाद की समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर एवं डुमरांव तथा सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नियमित तौर पर न्यायालय कार्य करते हुए लंबित सभी राजस्व वादों का निष्पादन करें।
मोटर वाहनों से शमन की राशि की थानावार समीक्षा के क्रम में पाया गया कि निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध कृष्णाब्रह्म थाना द्वारा 4%, मुरार थाना द्वारा 28%, रामदास राय का डेरा थाना द्वारा 12%, सोनवर्षा थाना द्वारा 20% एवं बासुदेवा ओ.पी. थाना द्वारा 10.5% ही राशि वसूली की गई है। जिस पर पुलिस अधीक्षक बक्सर द्वारा खेद व्यक्त किया गया एवं संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करेंगे।
जिला परिवहन पदाधिकारी, बक्सर को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव से समन्वय स्थापित करते हुए प्रमुख चौक चौराहों से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सड़क सुरक्षा की दृष्टिकोण से सुरक्षित जगहों पर स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड इत्यादि का अधिष्ठापन सुनिश्चित करेंगे।
जेल पईन पथ पर निर्माण के उपरांत पथ में रोड साइनेज नहीं लगाने, आई.टी.आई. मोड फिल्ड के पास बने तिराहा पर दुर्घटना की संभावना को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था नहीं करने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया। कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि उक्त तिराहा पर आवश्यक व्यवस्था करें ताकि कोई दुर्घटना नहीं हो। साथ ही आई.टी.आई. के टूटे हुए चाहरदीवारी के संबंध में पृच्छा करने पर कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि चाहरदीवारी निर्माण हेतु विभाग में प्रस्ताव भेज दिया गया है। साथ ही बताया गया कि जेल पईन पथ पर वृक्षों की कटाई की जा रही है।
अवैध शराब की जप्ती में अपेक्षित प्रगति प्राप्त नहीं होने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा अधीक्षक, मद्य निषेध एवं उत्पाद से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अवैद्य शराब जप्ती हेतु गहन जाँच अभियान चलाने एवं जप्ती का निर्देश दिया गया।
खनिज विकास पदाधिकारी बक्सर द्वारा बताया गया कि 15 अक्टूबर 2024 से खनन कार्य प्रारंभ होगा। अवैद्य खनन, परिवहन एवं नियम विरूद्ध वाहनों के परिचालन तथा उक्त अवधि में यातायात प्रबंधन हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी एवं खनन पदाधिकारी को विस्तृत कार्य योजना बनाकर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया। ताकि अवैद्य खनन परिवहन पर रोक लगाई जा सके एवं अवैध वाहनों के परिचालन को नियंत्रित किया जा सकें।
जिला पदाधिकारी द्वारा एनएचएआई के पदाधिकारी को नए एवं पुराने वीर कुंवर सिंह सेतु पर खराब पड़े स्ट्रीट लाइट की मरम्मती सीसीटीवी का अधिष्ठापन एवं गति नियंत्रण हेतु कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शस्त्र सत्यापन नहीं करने वाले 193 निलंबित अनुज्ञप्तिधारियों के द्वारा एवं 545 रद्द शस्त्रों के शस्त्रधारियों द्वारा अब तक संबंधित थाना एवं अथवा शस्त्रागार में अपने शस्त्रों को जमा नहीं किया गया है। प्रभारी पदाधिकारी शस्त्र शाखा को निदेश दिया गया कि सभी थानाध्यक्ष को थानावार सूची पुनः उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक बक्सर द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि अविलंब सभी निलंबित एवं रद्द शस्त्रों को थाना में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लोक सेवा केंद्र पर ऑफलाइन आवेदन भी प्राप्त कर उसका ससमय निष्पादन करेंगे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निदेशित किया गया कि लंबित सभी चरित्र प्रमाण पत्र का अविलंब निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।
लोक सेवा केंद्र की समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को ससमय आवेदन निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को ऑफलाइन के माध्यम से भी आवेदन लेने हेतु निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसी भी आवेदक को ऑफलाइन आवेदन देने में कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो इस संबंध में समस्या के निराकरण हेतु लोक सेवा केंद्र के दृष्टिगोचर स्थलों पर पदाधिकारी एवं संबंधित अंचलाधिकारी का नंबर अंकित कराने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि यथाशीघ्र रामरेखा घाट पर स्थाई नियंत्रण कक्ष बनाने हेतु कार्रवाई करेंगे, ताकि मुंडन तनाव एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान भीड़ नियंत्रण एवं आम जनों को सहयोग प्रदान किया जा सके। निर्देशित किया गया कि नगर क्षेत्र में सभी सीसीटीवी को क्रियाशील कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही रामरेखा घाट तक जाने वाले पथों पर से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि आगामी दुर्गा पूजा पर्व को ध्यान में रखते हुए अभी से ही निर्माण हो रहे सभी पूजा पंडालों का भौतिक सत्यापन कर लेंगे। पंडाल संयोजकों/पूजा समितियों से समन्वय स्थापित कर सभी पंडालों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन, भीड़ नियंत्रण हेतु व्यवस्था, वोलेन्टियर का विवरण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया गया कि असमाजिक तत्वों के विरू़द्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 126 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमण्डल, बक्सर को निर्देश दिया गया कि पर्यवेक्षण कर सुनिश्चित करा लेंगे कि कहीं पर भी नंगे/लूज तार न रहे एव सभी पंडालों में वैध विद्युत कनेक्शन लिया गया है। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल, बक्सर पर्यवेक्षण कर पंडालों की गुणवत्ता सुनिश्चित करायेंगे। जिला अग्निशमन पदाधिकारी, बक्सर सभी पंडालों का फायर एण्ड सेफ्टी ऑडिट कर अनापत्ति प्रमाण-पत्र देंगे।