अंचल सिमरी अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण एंव बंदोबस्त कार्यों का निरीक्षण



सिमरी
बक्सर - बिहार
इंडिया इनसाइड न्यूज।

शनिवार 14 सितम्बर, 2024 को जिला पदाधिकारी बक्सर, अंशुल अग्रवाल के द्वारा अंचल सिमरी अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण एंव बंदोबस्त कार्यों का निरीक्षण किया गया।

बंदोबस्त पदाधिकारी बक्सर द्वारा बताया गया कि सिमरी अंचल स्थित विशेष सर्वेक्षण शिविर कार्यालय पंचायत सरकार भवन सिमरी में कार्यरत है। उक्त शिविर में कुल 29 विशेष सर्वेक्षण अमीन, 02 कानूनगो, 01 लिपिक एंव 01 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

जिला पदाधिकारी द्वारा बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त के सामान्य निर्देशों से उपस्थित जनप्रतिनिधियों, लगभग 150 आमजन, मिडियाबंधु को अवगत कराया गया। बताया गया कि प्रपत्र 3(i) में वंशावली पर कार्यपालक दंडाधिकारी/नोटरी पब्लिक के समक्ष शपथ करने/ संबंधित ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि से हस्ताक्षरित कराना आवश्यक नहीं है। खतियानी रैयत/जमाबंदी रैयत के वंशज स्वयं प्रपत्र 3(i) में वंशावली तैयार कर एवं स्वघोषणा का प्रपत्र 2 रैयत या रैयत के वंशज द्वारा धारित भूमि को भरकर अपने अंचल के शिविर में जमा करें या निदेशालय की वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर अपलोड करें। अगर आप स्वयं या आपका कोई विश्वासी प्रतिनिधि जमीन पर उपस्थित रहता है तो सर्व कर्मियों को पहचान में सुविधा होगी।

विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, सिमरी द्वारा बताया गया कि अंचल शिविर सिमरी में अब तक 83 रैयतों का प्रपत्र 2 एवं प्रपत्र 3(i) का अपलोड किया गया है। 05 राजस्व ग्राम में तेरीज लेखन एवं कुल 6415 तेरीज लेखन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिला पदाधिकारी द्वारा शिविर में कार्यरत सभी कर्मियों को निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बंदोबस्त पदाधिकारी बक्सर को अमीन के कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News