रजत जयंती महोत्सव मना रहा 'श्री श्री गणपति पूजा समिति'



हावड़ा -पश्चिम बंगाल
इंडिया इनसाइड न्यूज।

हावड़ा, ओड़िया पाड़ा, "श्री श्री गणपति पूजा समिति" वर्ष 2024 में अपना रजत जयंती महोत्सव मना रहा है। वर्ष 2000 से शुभारंभ हुई धार्मिक अनुष्ठान (श्री गणेश पूजा), वर्ष दर वर्ष होते हुए इस वर्ष अपना 25वां साल पूरा करते हुए संस्था द्वारा रजत जयंती महोत्सव को विशेष रंगों में रंगने का भरपूर प्रयास होता दिख रहा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कि नृत्य-संगीत है। वहीं भगवान श्री गणेश की प्रतिमा व पूजा मण्डप भी आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।

रजत जयंती के विशेष अवसर पर रविवार 8 सितंबर, 2024 को इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ), इंडिया इनसाइड न्यूज (indiainside.org), जगत विज़न पत्रिका व जगत प्रवाह अखबार की ओर से पत्रकार अमित राय तथा महरोर डिजिटल, वी अपडेटेड व महरोर फाउंडेशन की ओर से अनूप कुमार सिंह द्वारा श्री श्री गणपति पूजा समिति को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया और इस विशेष उपलब्धि के लिए बधाई दी गई।

वहीं संस्था के समन्वयक विशाल जयसवाल तथा चेयरमैन एडवोकेट राम चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सोमवार 9 सितंबर को संध्या 8 बजे से महाभोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा जिसमें सैकड़ों लोग सम्मिलित होंगे और प्रभु श्री गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

बता दें कि पूजा मण्डप उद्घाटन समारोह का आयोजन शुक्रवार 6 सितंबर को विशेष अतिथियों की मौजूदगी में हुआ। वहीं दीप प्रज्ज्वलित इस्कॉन, कोलकाता के श्रीमान महारास दास द्वारा किया गया।

ताजा समाचार

National Report




Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News