कोलकाता में 2 नवंबर को हो रहा ओशो का विशेष आध्यात्मिक समारोह



कोलकाता
पश्चिम बंगाल
इंडिया इनसाइड न्यूज।

■ओशो अनुज, सद्गुरु, स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती जी होंगे समारोह में उपस्थित

■कार्यक्रम में पूर्व रजिस्ट्रेशन से आम जन को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश

संत परंपरा और आध्यात्मिकता की पावन भूमि, रामकृष्ण परमहंस और चैतन्य महाप्रभु जैसे संतों की पुण्य धरा पर ओशो के सन्यासियों द्वारा सोनीपत, हरियाणा स्थित श्री रजनीश ध्यान मन्दिर के संस्थापक ओशो अनुज, अध्यात्मिक जगत के दिव्य सन्त स्वामी शलेंद्र सरस्वती जी को आमंत्रित किया गया है। उनका कार्यक्रम आगामी 2 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक मेवाड़ बेंक्वेट, साल्ट लेक, सेक्टर–3 में होगा। इस कार्यक्रम में स्वामी शैलेन्द्र सरस्वती जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे ओशो की देशना के माध्यम से नए साधकों और श्रद्धालुओं को ध्यान विधि, सत्संग और आध्यात्मिक प्रश्नोत्तर सत्र के जरिए लाभान्वित करेंगे और इच्छुकजन को माला दीक्षा भी देंगे। इस कार्यक्रम में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा, लेकिन पूर्व पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराना अनिवार्य रहेगा।

आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्देश्य आधुनिक जीवन की तेज़ रफ़्तार में खोती जा रही मनुष्यता और आंतरिक शांति से लोगों को पुनः जोड़ना है। ओशो सन्यासियों का यह संकल्प समाज में प्रेम, सद्भावना और भाईचारे का वातावरण बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।

स्वामी बोधि राजकुमार ने बताया कि स्वामी जी के कार्यक्रम के लिए रोटरी क्लब, अलायंस क्लब, कई चिकित्सक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारीयों की संस्था व कुछ अन्य संस्थाएँ भी उनके संपर्क में है। बातचीत के दौरान कार्यक्रम आयोजन समिति के प्रमुख स्वामी बोधि राजकुमार, प्रकाश किला, सदस्य स्वामी एस. सी. दूबे, विजय कुमार गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, सुशीला, अनु भी उपस्थित थे।

ताजा समाचार

National Report



Image Gallery
इ-अखबार - जगत प्रवाह
  India Inside News